कन्नौज: जिले में प्रेमी युगल की तलाश में दूसरे दिन भी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ खड़िनी गंग नहर में सर्च अभियान चलाया. गोताखोरों ने कई किलोमीटर तक नहर में तलाशी की लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने नहर का जलस्तर कम करने के लिए सिंचाई विभाग से संपर्क किया है.
मुख्य बिंदु-
- युवती का गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- आपसी विवाद के बाद दोनों नहर में कूद गये.
सौरिख थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी के साथ रविवार को खड़िनी गंग नहर में छलांग लगा दी थी. युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों ने नहर में छलांग लगा दी. पुलिस की दो टीमें देर रात तक प्रेमी युगल की तलाश करती रही.
सोमवार की सुबह छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय गोताखोरों के साथ नहर में सर्च अभियान चलाया. गोताखोरों की टीम ने कई किलोमीटर तक नहर में दोनों की तलाश की. घंटों चले सर्च अभियान के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चल सका. सीओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. नहर का जलस्तर कम करने के लिए सिंचाई विभाग को पानी डायवर्ट करने के लिए कहा गया है. जलस्तर कम होने पर सर्च अभियान में आसानी होगी.