कन्नौज: पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर अधिक बल दिया जा रहा है. लेकिन जिले में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए एक मामले में गिरफ्तार 14 लोगों को पैदल ही तीन किलोमीटर तक कोर्ट ले गई. इस दौरान पुलिस ने किसी आरोपी को मॉस्क पहनाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
कन्नौज सदर कोतवाली के ग्राम जहानपुर निवासी सुभाष का बक्सपूर्वा के नारेंद्र कुमार से बच्चों के झगड़े में कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों ही पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया और मारपीट होने लगी. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से नारेंद्र कुमार, रामू, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र कुमार, महेश चंद्र, डब्बू, रामशंकर, राज कपूर, श्रीपाल, जसवंत, सुशील पृथ्वीराज, विपिन और सर्जन सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली लेकर पहुंची.
यहां मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने सभी 14 आरोपियों को सदर कोतवाली से तीन किलोमीटर दूरी पर पैदल ही एसडीएम कोर्ट तक ले गई. इस दौरान इनमें सभी आरोपियों के हाथ भी रस्सी से बंधे हुए थे और किसी भी आरोपी को मास्क नहीं पहनाया गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यह कोतवाली के बक्सपूर्वा गांव का मामला था, जिसमें बच्चों के छोटे से विवाद को लेकर दो पक्षों ने आपस में झगड़ा किया. इसमें दोनों पक्षों को चोटें भी आई थीं. इसमें 14 लोगों को गिरफ्तार करके 151 की कार्रवाई की गई थी. इसमें एनसीआर पंजीकृत कर इन लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. इन सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए ले जाया गया था.
ये भी पढ़ें- कन्नौज: इंटरमीडिएट के छात्र ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस