कन्नौज: पुलिस अपने अजीबो-गरीब कारनामे की वजह से आए दिन चर्चा में बनी रहती है. इसी बीच अब सौरिख पुलिस का कारनामा सामने आया है. पुलिस ने बदमाशों से नहीं बल्कि एक बीमार बुजुर्ग रिटायर शिक्षक से माहौल खराब करने के मामले में रिटायर शिक्षक का चालान कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पीड़ित बुजुर्ग ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही सीओ छिबरामऊ को पत्र भेजकर जांच के लिए कहा है.
सौरिख थाना क्षेत्र के कुंवरपुर कांशीदीन गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र सिंह (80) 2005 से कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं. उनका इलाज नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल से चल रहा है. बीमारी के चलते वह बेड से अकेले उठकर चलने-फिरने में भी असमर्थ हैं. उनकी आंखों की रोशनी भी कम है. इसके बावजूद पुलिस को उनसे मारपीट व माहौल खराब कर शांति व्यवस्था भंग करने का डर है. चपुन्ना चौकी इंचार्ज ने बिना जांच-पड़ताल किए बीमार शिक्षक के खिलाफ शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई कर दी. मामले की जानकारी होने पर बीमार शिक्षक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर न्याय की गुहार लगाई है.
परिजन बोले नहीं है किसी से विवाद
रिटायर्ड शिक्षक के परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र सिंह करीब 15 सालों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं. चारपाई से अकेला उठना भी उनके लिए दुश्वार है. उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है, लेकिन फिर भी पुलिस ने लापरवाही के चलते उनका बेवजह शांतिभंग में कार्रवाई कर दी है. जब वह लोग शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो 'परेशान मत हो धोखे से हो गया' कह कर टरका दिया गया.
जब पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की फरियाद अनसुनी कर दी तो शिक्षक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसमें उन्होंने पुलिस की लापरवाही बताते हुए शांतिभंग में कार्रवाई करने की बात कही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीओ छिबरामऊ शिवकुमार थापा ने सौरिख थाना इंचार्ज को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.