कन्नौज: शासन से मिट्टी खनन पर रोक लगने के बाद भी जिले में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. माफिया दिनरात खनन करने में जुटे है. मिट्टी खनन की सूचना पर सौरिख पुलिस ने छापामार अभियान चलाया. पुलिस ने मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया, जबकि खुदाई कर रही जेसीबी व अन्य ट्रैक्टर मौके से माफिया लेकर भागने में सफल रहे.
जिले में मिट्टी खनन का खेल जोरों पर चल रहा है. रोक के बावजूद अवैध खनन खुलेआम हो रहा है. सड़कों पर दिनरात मिट्टी से भरे ट्रैक्टर फर्राटा भरते नजर आते है. प्रशासन माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है.
सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में खनन माफिया मिट्टी खुदाई करवा रहे थे. इसी दौरान किसी ने खनन की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया, जबकि जेसीबी व मिट्टी ढुलाई में लगे ट्रैक्टर पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकले. पुलिस की कार्रवाई खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.
थानाध्यक्ष विजय बहादुर वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा. मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने के लिए टीम लगातार भ्रमण कर रही है. खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए ट्रैक्टरों को पुलिस ने सीज कर दिया है.