ETV Bharat / state

कन्नौज पुलिस ने 700 बोरी यूरिया खाद पकड़ी, कागज न दिखाने पर दो गोदाम सील - कन्नौज में खाद बरामद

कन्नौज के नजरापुर गांव में बने एक कोल्ड स्टोर में पुलिस टीम को दो गोदामों में करीब आठ बोरी यूरिया और एक ट्रक में करीब सात बोरी यूरिया मिली. कागजात न दिखाने पर टीम ने दोनों गोदामों को सील कर दिया.

यूरिया खाद पकड़ी,
यूरिया खाद पकड़ी,
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:10 AM IST

कन्नौज: इत्रनगरी में आलू की फसल की बुवाई करने वाले किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है. खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने छापे मारी कर बड़ी कार्रवाई की है. सदर एसडीएम, नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित नजरापुर गांव में बने एक कोल्ड स्टोर में छापा मारा. इस दौरान टीम को दो गोदामों में करीब आठ बोरी यूरिया और एक ट्रक में करीब सात बोरी यूरिया मिली. कागजात न दिखाने पर टीम ने दोनों गोदामों को सील कर दिया. साथ ही ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. बता दें कि जिले में यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 266.80 रुपये है. जबकि कालाबाजारी करने वाले दुकानदार किसानों को करीब 400 रुपये या उससे ज्यादा की यूरिया खाद बेच रहे है. अब आगे की जांच कर कृषि विभाग कार्रवाई करेगा.

etv bharat
कन्नौज पुलिस की छापेमारी कार्रवाई

कन्नौज में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है. जिसके चलते यूरिया खाद की ज्यादा खपत होती है. लेकिन किसानों को सरकारी रेट पर खाद नहीं मिल पा रही है. दुकानदार मंहगें दामों पर यूरिया खाद की बिक्री कर रहे है. खाद की डंपिंग की सूचना पर सदर एसडीएम पवन मीणा, कृषि उपनिदेशक जीसी कटियार, डीओ आवेश कुमार, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह और राजस्व टीम ने कन्नौज-तिर्वा रोड स्थित शंकर कोल्ड स्टोर नजरापुर में बनी गोदाम और दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को गोदाम में आठ सौ बोरी यूरिया खाद और एक ट्रक में सात सौ बोरी यूरिया लदी मिली. मौके पर कागजात न दिखाने पर टीम ने दोनों गोदामों और ट्रक को सील कर दिया. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

etv bharat
700 बोरी यूरिया खाद बरामद

नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, शंकर कोल्ड स्टोर (Shankar Cold Store) में दो गोदाम बने थे. सूचना मिली थी कि कुछ यूरिया खाद डंप की गई है. औचक निरीक्षण में लगभग आठ सौ बोरी खाद मिली. लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सका. वहीं, पर एक ट्रक खड़ा मिला, जिसमें सात बोरी यूरिया खाद लदी खड़ी थी. ड्राइवर और अन्य लोगों से कागजात मांगें गए. लेकिन वह लोग कागज नहीं दिखा सके. बताया कि लगातार खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार भर्ती में फर्जीवाड़े पर दर्ज हुई FIR, विभाग के दो कर्मचारी बनाए गए आरोपी

कन्नौज: इत्रनगरी में आलू की फसल की बुवाई करने वाले किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है. खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने छापे मारी कर बड़ी कार्रवाई की है. सदर एसडीएम, नायब तहसीलदार और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित नजरापुर गांव में बने एक कोल्ड स्टोर में छापा मारा. इस दौरान टीम को दो गोदामों में करीब आठ बोरी यूरिया और एक ट्रक में करीब सात बोरी यूरिया मिली. कागजात न दिखाने पर टीम ने दोनों गोदामों को सील कर दिया. साथ ही ट्रक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. बता दें कि जिले में यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 266.80 रुपये है. जबकि कालाबाजारी करने वाले दुकानदार किसानों को करीब 400 रुपये या उससे ज्यादा की यूरिया खाद बेच रहे है. अब आगे की जांच कर कृषि विभाग कार्रवाई करेगा.

etv bharat
कन्नौज पुलिस की छापेमारी कार्रवाई

कन्नौज में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है. जिसके चलते यूरिया खाद की ज्यादा खपत होती है. लेकिन किसानों को सरकारी रेट पर खाद नहीं मिल पा रही है. दुकानदार मंहगें दामों पर यूरिया खाद की बिक्री कर रहे है. खाद की डंपिंग की सूचना पर सदर एसडीएम पवन मीणा, कृषि उपनिदेशक जीसी कटियार, डीओ आवेश कुमार, नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह और राजस्व टीम ने कन्नौज-तिर्वा रोड स्थित शंकर कोल्ड स्टोर नजरापुर में बनी गोदाम और दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को गोदाम में आठ सौ बोरी यूरिया खाद और एक ट्रक में सात सौ बोरी यूरिया लदी मिली. मौके पर कागजात न दिखाने पर टीम ने दोनों गोदामों और ट्रक को सील कर दिया. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

etv bharat
700 बोरी यूरिया खाद बरामद

नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, शंकर कोल्ड स्टोर (Shankar Cold Store) में दो गोदाम बने थे. सूचना मिली थी कि कुछ यूरिया खाद डंप की गई है. औचक निरीक्षण में लगभग आठ सौ बोरी खाद मिली. लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सका. वहीं, पर एक ट्रक खड़ा मिला, जिसमें सात बोरी यूरिया खाद लदी खड़ी थी. ड्राइवर और अन्य लोगों से कागजात मांगें गए. लेकिन वह लोग कागज नहीं दिखा सके. बताया कि लगातार खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार भर्ती में फर्जीवाड़े पर दर्ज हुई FIR, विभाग के दो कर्मचारी बनाए गए आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.