कन्नौज: जिले में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस लगातार चोर बदमाश और लुटेरों की तलाश में अभियान चला रही है ताकि जिले में अपराध पर अंकुश लग सके. पुलिस ने रामाश्रम कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर लुटेरे हैं.
- बदमाशों से पुलिस ने 9 हजार 600 रुपये के साथ एक सोने का पेंडल बरामद किया है.
- पकड़े गए लुटेरे पियूष व राजन के खिलाफ कई थानों में संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
इन लुटेरों का है एक शातिर लूटेरा गैंग
पकड़े गए दोनों लुटेरों से पुलिस ने पूछताछ में जानकारी हासिल की कि इन लोगों का एक गैंग भी है, जो लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. इसके साथ ही यह लोग महिलाओं से टप्पेबाजी भी करते हैं और सुनसान जगह पर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने बताया कि 19 मार्च 2019 को कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से टप्पेबाजी की थी. तीन अप्रैल 2019 को छिबरामऊ थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था और पांच जून 2019 को कन्नौज सदर कोतवाली में लूट की घटना को बदमाशों ने कबूला है.