ETV Bharat / state

कन्नौज: यात्रियों को बेहोश कर बस में करते थे लूटपाट, पुलिस तीन को किया गिरफ्तार - कन्नौज में बस में लूटपाट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बस यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बस यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे लूटपाट करता था.

पुलिस की हिरासत में आरोपी.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 10:25 AM IST

कन्नौज: जनपद में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ में जुटी हुई है. अभियान के तहत पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाश बसों में यात्रियों को बेहोश कर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

पुलिस की गिरफ्त में जहरखुरानें

  • कन्नौज की सर्विलांस और स्वाट टीम में ने पुलिस की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल की है.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर जहर खुरानी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • जो रोडवेज बसों में जहर खुरानी की घटना को अंजाम देकर यात्रियों का सब कुछ लूट लेते थे
  • करीब तीन साल से कई राज्यों की पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी.
  • गिरोह के सदस्य अब तक 150 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं
  • इस दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का लैपटॉप, 21 मोबाइल, एक लाख की कीमत के जेवरात के साथ 700 नशीली गोलियां भी बरामद की हैं.

कैसे देते थे घटना को अंजाम-
पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में किराए पर एक कमरा लेकर रहते थे, जो बस स्टेशनों पर यात्रियों को बस में सामान लाने और ले जाने में मदद कर उन्हें अपने भरोसे में लेकर उन्हीं के पास यात्री बनकर टिकट लेकर यात्री के साथ बैठ जाते थे और बिस्कुट के पैकेट में हर दूसरा बिस्कुट नशीला पदार्थ मिलाकर रखते थे, जिससे गिरोह के लोग एक बिस्कुट खुद खाते थे और दूसरा बिस्कुट यात्री को खिलाकर बेहोश करने के बाद नकदी और सामान लूट लेते थे.

पकड़े गए अपराधी बेहद शातिर हैं और यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम, पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश में बसों में यात्री बनकर सफर करते थे . सफर के दौरान यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर जहरखुरानी की घटना को अंजाम देते थे.
-विनोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक

कन्नौज: जनपद में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ में जुटी हुई है. अभियान के तहत पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाश बसों में यात्रियों को बेहोश कर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

पुलिस की गिरफ्त में जहरखुरानें

  • कन्नौज की सर्विलांस और स्वाट टीम में ने पुलिस की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल की है.
  • पुलिस ने घेराबंदी कर जहर खुरानी गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
  • जो रोडवेज बसों में जहर खुरानी की घटना को अंजाम देकर यात्रियों का सब कुछ लूट लेते थे
  • करीब तीन साल से कई राज्यों की पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी.
  • गिरोह के सदस्य अब तक 150 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं
  • इस दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का लैपटॉप, 21 मोबाइल, एक लाख की कीमत के जेवरात के साथ 700 नशीली गोलियां भी बरामद की हैं.

कैसे देते थे घटना को अंजाम-
पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में किराए पर एक कमरा लेकर रहते थे, जो बस स्टेशनों पर यात्रियों को बस में सामान लाने और ले जाने में मदद कर उन्हें अपने भरोसे में लेकर उन्हीं के पास यात्री बनकर टिकट लेकर यात्री के साथ बैठ जाते थे और बिस्कुट के पैकेट में हर दूसरा बिस्कुट नशीला पदार्थ मिलाकर रखते थे, जिससे गिरोह के लोग एक बिस्कुट खुद खाते थे और दूसरा बिस्कुट यात्री को खिलाकर बेहोश करने के बाद नकदी और सामान लूट लेते थे.

पकड़े गए अपराधी बेहद शातिर हैं और यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम, पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश में बसों में यात्री बनकर सफर करते थे . सफर के दौरान यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर जहरखुरानी की घटना को अंजाम देते थे.
-विनोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:सावधानी से करें बस का सफर कहीं इस गैंग के हो ना जाएं आप शिकार
------------------------------

यूपी में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ में जुटी हुई है , जिसको लेकर यूपी के कन्नौज में पुलिस ने एक ऐसे तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है, जो दिल्ली, राजस्थान, पंजाब हरियाणा आदि प्रदेशों के जिलों में बस यात्रियों को अपना निशाना बनाकर उनका सब कुछ लेकर चंपत हो जाते हैं । इस दौरान यह लोग यात्रियों को नशीला बिस्कुट खिलाकर यात्री को अचेत अवस्था में करके घटना को अंजाम देते हैं । आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:कन्नौज की सर्विलांस और स्वाट टीम में ने छिबरामऊ कोतवाली पुलिस की मदद से एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें घेराबंदी कर अंतर्राज्यीय जहर खुरानी गिरोह के तीन बदमाशों को दबोच लिया गया है, जो रोडवेज बसों में जहर खुरानी की घटना को अंजाम देकर यात्रियों का सब कुछ लूट लेते थे, और यात्री को अचेत अवस्था में छोड़ कर रफूचक्कर हो जाते थे । करीब तीन साल से कई राज्यों की पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी। जिले की पुलिस ने छिबरामऊ में कार से जाते समय इन बदमाशों को दबोच लिया है। रात करीब 9:00 बजे सर्विलांस टीम प्रभारी आलोक कुमार राय व स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार और कोतवाल विजय बहादुर ने मिलकर एक मिल्क प्लांट के पास से घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का लैपटॉप, 21 मोबाइल, एक लाख की कीमत के जेवरात के साथ 700 नशीली गोलियां भी बरामद की हैं।


Conclusion:कैसे देते थे घटना को अंजाम

पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में किराए पर एक कमरा लेकर रहते हैं, जो बस स्टेशनो पर यात्रियों को बस में सामान लाने और ले जाने में मदद कर उन्हें अपने भरोसा में लेकर उन्ही के पास यात्री बनकर टिकट लेकर यात्री के साथ बैठ जाते थे और बिस्कुट के पैकेट में हर दूसरा बिस्कुट नशीला पदार्थ मिलाकर रखते थे, जिससे गिरोह के लोग एक बिस्कुट खुद खाते थे और दूसरा बिस्कुट यात्री को खिलाकर बेहोश करने के बाद नकदी और सामान लूट लेते थे। गिरोह दिल्ली के आसपास इलाके में सक्रिय था, गिरोह के सदस्य अब तक 150 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

पकड़े गए बदमाशों का यह है अपराधिक इतिहास

गैंगस्टर सौरभ शुक्ला पुत्र हरीश चंद निवासी जवाहर नगर मोहम्मदाबाद हाल पता अठलकड़ा थाना बेवर मैनपुरी का अपराधिक रिकॉर्ड --फर्रुखाबाद हाथरस आगरा राजस्थान छिबरामऊ के थानों में लूटपाट के 16 मामले दर्ज हैं व दलवीर शाक्य पुत्र सीताराम निवासी ढीपाली थाना छिबरामऊ कन्नौज का अपराधिक रिकॉर्ड है - मैनपुरी, राजस्थान के जिला दौसा के थाना महुआ व कन्नौज में लूटपाट के 6 मामले दर्ज हैं एवं संजय जाटव पुत्र उजागर निवासी नगला बरी थाना छिबरामऊ कन्नौज का अपराधिक रिकॉर्ड - राजस्थान, छिबरामऊ, कन्नौज में लूटपाट के 4 मामले दर्ज हैं ।

इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी बेहद शातिर हैं और यह राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम, पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश में बसों में यात्री बनकर सफर करते हैं । सफर के दौरान यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर जहरखुरानी की घटना को अंजाम देते हैं। इस गिरोह के अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है, जिसके लिए कई राज्यों की पुलिस काम कर रही है ।

बाइट - विनोद कुमार - अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज
--------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415 168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.