बागपत: बीजेपी नेता संजय खोखर हत्याकांड में पुलिस के हाथ और बड़ी सफलता लगी है. छपरौली थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने हत्या के मामले में षड्यंत्रकारी 25 हजार के इनामी बदमाश साहिल सलमानी को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने साहिल के पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि साहिल आरोपियों को कपड़े, हथियार और अन्य सामान उपलब्ध करा रहा था.
छपरौली थाना पुलिस और एसओजी की टीम को मुखबिर से संजय खोखर हत्याकांड में फरार आरोपी साहिल सलमानी की सूचना मिली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दबिश देकर आरोपी साहिल सलमानी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सलमान के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- संजय खोखर हत्याकांड: बीजेपी विधायक योगेश धामा ने किए ये खुलासे
बता दें कि 11 अगस्त को बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या कर दी गई थी. बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद बागपत से लखनऊ तक हड़कम्प मच गया था. मामला सीएम के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में पता चला कि पूर्व नगर पंचायत चेयरपर्सन के देवर संजीव खोखर ने संजय खोखर की हत्या कराई थी. मामले में पुलिस ने संजीव खोखर और उसके भतीजे समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.