ETV Bharat / state

किसान की जेब से टप्पेबाज ने पार किए 33 हजार रुपए - किसान से 33 हजार की चोरी

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की जेब से टप्पेबाज ने 33 हजारों रुपए पार कर दिए. मामले की जानकारी होने पर किसान के होश उड़ गए. पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:58 AM IST

कन्नौज : जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर में लगने वाले पशु बाजार मेला में भैंस की बिक्री कर ई-रिक्शा से वापस जा रहे किसान की जेब से टप्पेबाजों ने हजारों रुपए पार कर दिए. मामले की जानकारी होने पर किसान के होश उड़ गए. पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. पीड़ित ने बताया कि टप्पेबाज जेब से रुपए निकालने के बाद ई-रिक्शा से उतरकर फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला-

मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बलेपुरवा गांव निवासी रामप्रकाश पुत्र तुलाराम बीते रविवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर में लगने वाले पशु मेला में अपनी भैंस बिक्री करने आया था. इस दौरान किसान ने एक व्यापारी को अपनी भैंस 33 हजार रुपए में बेच दी. भैंस बेचने के बाद मिले रुपए को किसान अपने कुर्ते की जेब में रखकर घर वापस जा रहा था. किसान बस पकड़ने के लिए ई-रिक्शा पर बैठ गया. जैसे ही ई-रिक्शा तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर पहुंचा. तभी ई-रिक्शा पर बैठे युवक ने जेब से 33 हजार रुपए पार कर दे. रुपए पार होने की जानकारी मिलने पर किसान के होश उड़ गए.

किसान ने टप्पेबाजों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित किसान तिर्वा कोतवाली पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. किसान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया. पीड़ित ने बताया कि ई-रिक्शा पर तीन अन्य लोग भी बैठे थे. रास्ते में उतरने पर चालक ने उनसे किराया भी नहीं लिया. बताया कि सामान खरीदने के लिए जब जेब में हाथ डाला तो टप्पेबाजी होने की जानकारी हुई. पुलिस चालक से पूछताछ में जुटी है. फिलहाल टप्पेबाज का कोई पता नहीं चल सका है.

कन्नौज : जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर में लगने वाले पशु बाजार मेला में भैंस की बिक्री कर ई-रिक्शा से वापस जा रहे किसान की जेब से टप्पेबाजों ने हजारों रुपए पार कर दिए. मामले की जानकारी होने पर किसान के होश उड़ गए. पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. पीड़ित ने बताया कि टप्पेबाज जेब से रुपए निकालने के बाद ई-रिक्शा से उतरकर फरार हो गए.

क्या है पूरा मामला-

मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बलेपुरवा गांव निवासी रामप्रकाश पुत्र तुलाराम बीते रविवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र स्थित मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर में लगने वाले पशु मेला में अपनी भैंस बिक्री करने आया था. इस दौरान किसान ने एक व्यापारी को अपनी भैंस 33 हजार रुपए में बेच दी. भैंस बेचने के बाद मिले रुपए को किसान अपने कुर्ते की जेब में रखकर घर वापस जा रहा था. किसान बस पकड़ने के लिए ई-रिक्शा पर बैठ गया. जैसे ही ई-रिक्शा तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर पहुंचा. तभी ई-रिक्शा पर बैठे युवक ने जेब से 33 हजार रुपए पार कर दे. रुपए पार होने की जानकारी मिलने पर किसान के होश उड़ गए.

किसान ने टप्पेबाजों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित किसान तिर्वा कोतवाली पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. किसान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया. पीड़ित ने बताया कि ई-रिक्शा पर तीन अन्य लोग भी बैठे थे. रास्ते में उतरने पर चालक ने उनसे किराया भी नहीं लिया. बताया कि सामान खरीदने के लिए जब जेब में हाथ डाला तो टप्पेबाजी होने की जानकारी हुई. पुलिस चालक से पूछताछ में जुटी है. फिलहाल टप्पेबाज का कोई पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.