कन्नौज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा महामिलावटी के लोग बौखलाएं हुए हैं. वे सारी कोशिशें कर लें लेकिन आएगी तो बीजेपी सरकार. हम देश में केसरिया क्रांति लाना चाहते है. केसरिया रंग सुनकर हिंदू विरोधी लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है. हम देश में ऊर्जा की क्रांति लाएंगे. विपक्षियों का काम है 'जात-पात करना चुनाव के दौरान. ये पार्टियां मोदी की जात का राग अलापना शुरू कर देती हैं. मैं महामिलावटियों का आभार व्यक्त करता हूं महामिलावटी लोग मुझे जाति की राजनीति नहीं करनी पिछड़े देश को आगे बढ़ाना है.
जनसभा को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी, कहा- 23 मई को इतिहास बनने वाला है - ऊर्जा की क्रांति
2019-04-27 11:48:18
पीएम मोदी पहुंचे कन्नौज, कर रहे जनसभा को संबोधित
2019-04-27 11:48:18
पीएम मोदी पहुंचे कन्नौज, कर रहे जनसभा को संबोधित
कन्नौज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा महामिलावटी के लोग बौखलाएं हुए हैं. वे सारी कोशिशें कर लें लेकिन आएगी तो बीजेपी सरकार. हम देश में केसरिया क्रांति लाना चाहते है. केसरिया रंग सुनकर हिंदू विरोधी लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है. हम देश में ऊर्जा की क्रांति लाएंगे. विपक्षियों का काम है 'जात-पात करना चुनाव के दौरान. ये पार्टियां मोदी की जात का राग अलापना शुरू कर देती हैं. मैं महामिलावटियों का आभार व्यक्त करता हूं महामिलावटी लोग मुझे जाति की राजनीति नहीं करनी पिछड़े देश को आगे बढ़ाना है.
pm modi breaking
Conclusion: