कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को कन्नौज के दौरे पर रहेंगे. जहां पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. तिर्वा कस्बा के मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में पीएम मोदी चार जिलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन को लेकर करीब 50 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कन्नौज के तिर्वा कस्बा आ रहे है. प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के रूद्रपुर से सीधे कन्नौज पहुंचेगें. उनका हेलीकॉप्टर तिर्वा कस्बे के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर परिसर में बने हैलीपैड पर 2:40 बजे उतरेगा. करीब 45 मिनट तक पीएम जनसभा स्थल पर रहेंगे. 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा की थी. इस बार कोरोना महामारी के चलते कोरोना गाइड लाइन को लेकर पंडाल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
प्रधानमंत्री कन्नौज से भाजपा के तीनों प्रत्याशियों के अलावा औरैया, इटावा व फर्रुखाबाद के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेगें. पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जहां सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए है. बताया जा रहा है कि मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा कन्नौज सदर, तिर्वा, छिबरामऊ, इटावा सदर, जसवंत नगर, भरथना, औरैया सदर, दिबियापुर, बिधूना, फर्रुखाबाद जनपद के भोजपुर विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
पीएम के आने से पहले जनसभा के पास बनाए गए हैलीपैड पर वायुसेना ने 3 हैलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल किया. साथ ही एसपीजी सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा के इंतजामों को भी परखा. पीएम की सुरक्षा के लिए कई जनपदों से करीब 1 हजार पुलिसकर्मी बुलाए गए है. जिसमें डिप्टी एसपी व एएसपी रैंक के 40 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल है.
चौथी बार कन्नौज आ रहे प्रधानमंत्री मोदी
यह पहली बार नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्नौज जनसभा को संबोधित करने आ रहे हो. पीएम चौथी बार कन्नौज जनसभा को संबोधित करने आ रहे है. इससे पहले प्रधानमंत्री 2009 में गुजरात के सीएम रहते हुए लोकसभा चुनाव में शहर के बोर्डिंग ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करने आए थे. उसके बाद 2017 में विधानसभा चुनाव में गुरसहायगंज कस्बा के मिलिट्री ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव में तिर्वा के इसी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित कर जिले के चुनावी समीकरण को बदल दिया था.
इसे भी पढे़ं- कासगंज में PM मोदी की चुनावी सभा आज, सीएम CM योगी भी रहेंगे मौजूद