कन्नौज: कोरोना वायरस को लेकर शरारती तत्व हर दिन कोई न कोई नई अफवाह को जन्म दे रहे हैं. वायरस से बचाव के उपाय भी अफवाहों के साथ-साथ प्रचारित किए जा रहे. कन्नौज में अफवाहों पर ध्यान देते हुए लोग बचाव के लिए तमाम जतन करने में जुटे हुए हैं.
अफवाहों का सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. अंधविश्वास के चलते अलग-अलग तरह के जतन किए जा रहे हैं. कुएं में पानी डालने और रामायण जैसे अफवाहों का बाजार सबसे अधिक गर्म रहा है.
कोई रामायण में निकले बाल को गंगा जल में धोकर पी रहा है तो कोई उल्टे चांद को जल अर्पित कर रहा है. ऐसी अफवाहों को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन स्तर से ऐसे किसी शरारती तत्व पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.