कन्नौज. जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज में दवा लेने आए एक मरीज को भाजपा सरकार की तारीफ करना मंहगा पड़ गया. भाजपा सरकार की तारीफ करने से नाराज आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों ने मरीज की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट होते देख वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मरीज को बचाया. पीड़ित युवक ने सदर और तिर्वा विधायक को फोन कर मामले की शिकायत की. साथ ही पर पीड़ित ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के शिकोहापुर गांव निवासी सोनू पुत्र श्यामसुंदर शनिवाक को तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज अपनी दवा लेने के लिए आया था. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से चेकअप कराने के बाद दवा लेने के लिए ओपीडी की लाइन में खड़ा था. तभी लाइन में खड़े कुछ लोगों से भाजपा सरकार को लेकर बातचीत होने लगी. मरीज ने भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होने की बात कहकर तारीफ करनी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ेंः नर्सिंग होम में हंगामा, मरीज के परिजनों और स्वास्थ्य कर्मियों में मारपीट
वहीं, खड़े आउटसोर्सिंग कर्मचारी शिवम को यह तारीफ बुरी लगी. वह उसका विरोध करने लगा. इस पर मरीज ने और अधिक भाजपा सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए. इससे नाराज कर्मचारी ने अपने साथी हिमांशु के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. मारपीट होता देख अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया जिसके बाद पीड़ित मरीज ने सबसे पहले घटना की जानकारी सदर विधायक असीम अरूण और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत को फोन पर दी.
साथ ही पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी. वहीं, कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. जब मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह पूछा गया तो उन्होंने मामले की जानकारी न होने की बात कही. साथ ही शिकायत मिलने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप