कन्नौज: यूपी सरकार ने प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और उसको बेहतर बनाने के लिए थ्री-माड्यूल (ध्यानाकर्षण, आधारशिला व शिक्षण संग्रह) पर आधारित प्रशिक्षण आज से शुरू कर रही है, जो 14 अगस्त तक चलेगा. इसके लिए सभी ब्लॉक में 25-25 शिक्षकों के बैच बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर यह प्रशिक्षण गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा, जिसमें दिन में दो बार बैच लगाए जाएंगे. पहला बैच सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा और दूसरा बैच दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा.
आज से बेसिक शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण . ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान तीन बार होगी उपस्थिति दर्जयह प्रशिक्षण 20 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा. इसमें जिले के 4029 शिक्षक और शिक्षिकाएं, 1378 शिक्षामित्र और 229 अनुदेशक शामिल होंगे. गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा, जिसमें दिन में दो बार बैच लगाए जाएंगे. ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान तीन बार उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी. इस दौरान प्रत्येक ब्लॉक में एकेडेमिक रिसोर्स पर्सन (ई.आर.पी.) और की रिसोर्स पर्सन (के.आर.पी.) ये लोग शिक्षकों को मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण देंगे, जबकि स्टेट रिसोर्स ग्रुप (ए.आर.जी.) इस प्रशिक्षण कार्य में सहयोग करेगा. जिला स्तर पर बीएसए और डीसी ट्रेनिंग इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
आज से शुरू हो रहा है ऑनलाइन प्रशिक्षणजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के.के. ओझा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसके बचाव के लिए सभी उपाय किए गए हैं. इस दौरान शिक्षकों का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्रशिक्षण, जो आज से शासन के निर्देशानुसार शुरू हो रहा है. शासन के निर्देश पर यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है, जिसको सभी शिक्षकों को पूरा करना है. ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए. इसमें जो भी शिक्षक अनुपस्थित रहेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.