कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के रतापुरवा गांव के पास बाइक से कन्नौज की ओर जा रहे युवक पर दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पैर व हाथ में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. घायल को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक से घटना के बारे में जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ तिर्वा ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अमन प्रताप (24) पुत्र गोविन्द प्रताप अपने दोस्त अंबेडकरनगर मोहल्ला निवासी राहुल प्रजापति (23) पुत्र श्रीराम प्रजापति के साथ बाइक से शुक्रवार की शाम तिर्वा से कन्नौज जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित रतापुर्वा गांव के सामने पहुंची. तभी दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे अमन व राहुल सड़क पर गिर गए. युवकों के गिरते ही हमलवारों ने तंमचा निकालकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद दो युवक बचने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़े. जिसके बाद हमलावरों ने अमन के ऊपर ताबड़तोड़ चार फायर कर दिए, जिसमें से दो गोलियां अमन के पैर व हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया.
डॉक्टरों ने कानपुर किया रेफर
गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को आता देख हमलावर अपनी एक बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा दीपक दुबे व कोतवाल शैलेन्द्र मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल अमन को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.
सीओ ने कहा
सीओ दीपक दुबे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. एक हमलावर की शिनाख्त कर ली गई है. जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- शादी के 6 महीने में खुली पति की पोल, मेहर की रकम के लिए SSP के पास पहुंची पीड़िता