कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में दबंगों का शराब के नशे में अश्लील हरकत का विरोध करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने साथियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट के साथ पथराव भी करना शुरू कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमलावर पक्ष के तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के ग्राम अहिरुआ राजारामपुर निवासी शफीक अली अपने घर पर था. इसी दौरान शराब के नशे में गांव का एक युवक आया और गाली-गलौच करने के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. वहीं जब शफीक ने इसका विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ पथराव शुरू कर दिया.
पथराव में शफीक की पत्नी और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को 100 शैय्या अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शफीक की पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी महिला को जिला अस्पताल कन्नौज रेफर कर दिया गया. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णलाल पटेल गांव पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली.
क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने अस्पताल में मृतक महिला के पति से जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं पथराव में महिला की मौत के बाद हमलावर पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी पक्ष के बाकी लोग घर में ताला डालकर फरार हो गए हैं. मामले की जांच में जुटी पुलिस पकड़े गए तीन लोगों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.