कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार (20 अगस्त) को अधेड़ की धारदार हथियार से हमला कर (one people murder in kannauj) हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर ठकुरन गांव में घर के बाहर सो रहे अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है. बता दें कि कैलाश (50) जलालपुर ठकुरन गांव का निवासी था. वह गांव में ही चूड़ी बेचने का काम करता था.
मृतक कैलाश के भाई अरविंद कुमार ने गांव के ही सुरेंद्र उर्फ पप्पू पाल, आयाज और सहलू पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उसके भाई कैलाश राठौर घर के बाहर सोए हुए थे. तभी इन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी
कैलाश के पुत्र अंकित ने बताया कि पिता पर शनिवार रात करीब दो बजे कुल्हाड़ी से हमला किया गया था. उनकी चीख-पुकार सुनकर परिजन उनके पास पहुंचे थे. तभी देखा कि पिताजी खून से लथपथ पड़े थे. बेटे का कहना है कि मां ने हमलावर को भागते हुए पीछे से देख लिया था. परिजनों ने रंजिश के चलते गांव के ही किसी व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पूर्व बीडीसी सदस्य और उनकी पत्नी को मारी गोली, आरोपी को ग्रामीणों ने पीटा