कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए.
दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहला हादसा तालग्राम थाना क्षेत्र के किलोमीटर 180 पर हुआ. बताया जा रहा है कि एटा जनपद के अशोक नगर गली नंबर तीन निवासी वीरेंद्र अपने पुत्र देवेंद्र और अर्थवा निवासी प्रज्वल के साथ किसी काम से प्रयागराज गए थे. बीती रात तीनों लोग कार से वापस एटा जा रहे थे. जैसे ही कार किलोमीटर 180 पर पहुंची. तभी कार चला रहे देवेंद्र कुमार को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में सभी कार सवार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, दूसरा हादसा सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 154 के पास शुक्रवार की तड़के हुआ. गुड़गांव के सेक्टर 40 निवासी डॉ. अशुल यादव अपने साथी बिजनौर के सदमापुर थाना क्षेत्र के सलमाबाद निवासी डॉ. मधुर तोमर और देवरिया के बडिया दलपत निवासी डॉ. अनूप सिंह के साथ कार से जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात ने कार में टक्कर मार दी. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सभी कार सवार डॉक्टर घायल हो गए. यूपीडा टीम ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉ. मधुर तोमर की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी लोग गुड़गांव से लखनऊ जा रहे थे. यूपीडा टीम ने घायलों के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें - राजधानी को जाम से निजात दिलाएंगे पांच हाईटेक चौराहे, यातायात विभाग और जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान