कन्नौजः जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. एक और कोरोना का मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है, जिसमें 7 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब कुल एक्टिव मामले 17 हो गए हैं.
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से 82 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें कुल 81 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली है. वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. यह पॉजिटिव रिपोर्ट ब्लॉक उमर्दा क्षेत्र के मलगई गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की है, जो कुछ दिन पहले ही अपने साथियों के साथ गांव लौट कर आया था. इसी जगह का एक मामला दो दिन पहले और सामने आ चुका है, जिससे इस गांव को पहले ही सील किया जा चुका है.
मुख्य चिकित्साधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बताया कि 82 सैंपल यहां से गए थे, उसमें से 81 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक व्यक्ति में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. यह भी बम्बई से आया था. अभी दो दिन पहले भी मलगई गांव का एक आदमी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. यह भी उन्हीं लोगों के साथ वापस लौटा था.