ETV Bharat / state

कन्नौज में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

यूपी के कन्नौज में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गए. पुलिस घटना की छान-बीन में जुट गई है.

कन्नौज में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
कन्नौज में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : May 23, 2021, 2:21 AM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के कोठीपुरवा गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के कोठीपुरवा गांव में शनिवार की देर शाम मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट से गांव में हड़कंप मच गया. मारपीट में एक पक्ष से पूरन सिंह पुत्र सरदार सिंह, बदन सिंह और वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पूरन सिंह को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस: महिला की आंख निकालकर डॉक्टरों ने बचाई जान


तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के कोठीपुरवा गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट से गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के कोठीपुरवा गांव में शनिवार की देर शाम मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट से गांव में हड़कंप मच गया. मारपीट में एक पक्ष से पूरन सिंह पुत्र सरदार सिंह, बदन सिंह और वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पूरन सिंह को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस: महिला की आंख निकालकर डॉक्टरों ने बचाई जान


तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.