ETV Bharat / state

अब तमिलनाडु में महकेगी कन्नौज के इत्र की खुशबू - fragrance and flavour industry

यूपी के कन्नौज में तमिलनाडु के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पहुंचकर इत्र की जानकारी लेने में जुटी हुई है. तमिलनाडु की टीम केंद्र और राज्य सरकार के बनाये गए सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र में अपना प्रशिक्षण पूरा कर रही है.

कन्नौज की खुशबू से महकेगा तमिलनाडु.
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:37 AM IST

कन्नौज: जिले में बनने वाले इत्र की खुशबू देश और दुनिया में एक अलग जगह बनाए हुए है. इसको लेकर अन्य राज्य भी सुगंध नगरी की तर्ज पर इत्र के व्यवसाय की ओर अग्रसर होने में जुटे हुए हैं. इसके लिए तमिलनाडु राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम कन्नौज पहुंचकर दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से इत्र की जानकारी लेने में जुटी हुई है.

कन्नौज की खुशबू से महकेगा तमिलनाडु.


इत्र के बारे में जानकारी लेने तमिलनाडु से कन्नौज पहुंची टीम-
यूपी की तरह अब तमिलनाडु राज्य खुशबू का शहर बनने की कवायद में जुटा हुआ है. इसके लिए तमिलनाडु के अधिकारी लगातार यूपी की इत्र नगरी कन्नौज पहुंचकर सुगंध और सुरस विकास केंद्र में एसेंशियल ऑयल की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे पहले भी तमिलनाडु से एक टीम इसी संबंध में ट्रेनिंग लेकर वापस जा चुकी है. अब तमिलनाडु से 35 अधिकारियों का बैच इत्र उद्योग से जुड़ी सभी जानकारियों का अध्ययन बारीकी से लेने के लिए पहुंचा है. इसके साथ ही किस तरह से तमिलनाडु में इत्र उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके इसके गुर भी सीख रहे हैं.

पढ़ें:- सुगंध की नगरी कन्नौज में बनेगा इत्र विश्वविद्यालय !

तमिलनाडु में एसेंशियल ऑयल इंडस्ट्रीज बढ़ाने का उद्देश्य-
सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण है. इसमें तमिलनाडु राज्य के कुल 35 अधिकारी आए हुए हैं. ये 35 अधिकारी या तो जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर या फिर ऑफिसर हैं. तमिलनाडु में एक संस्थान है इंटरपैनलशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इनके साथ हमारा एक एमओयू है, जिसके तहत ये लोग आए हुए हैं. इसका उद्देश्य है कि तमिलनाडु में सुगंध और सुरस और एसेंशियल ऑयल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिल सके.

कन्नौज: जिले में बनने वाले इत्र की खुशबू देश और दुनिया में एक अलग जगह बनाए हुए है. इसको लेकर अन्य राज्य भी सुगंध नगरी की तर्ज पर इत्र के व्यवसाय की ओर अग्रसर होने में जुटे हुए हैं. इसके लिए तमिलनाडु राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम कन्नौज पहुंचकर दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से इत्र की जानकारी लेने में जुटी हुई है.

कन्नौज की खुशबू से महकेगा तमिलनाडु.


इत्र के बारे में जानकारी लेने तमिलनाडु से कन्नौज पहुंची टीम-
यूपी की तरह अब तमिलनाडु राज्य खुशबू का शहर बनने की कवायद में जुटा हुआ है. इसके लिए तमिलनाडु के अधिकारी लगातार यूपी की इत्र नगरी कन्नौज पहुंचकर सुगंध और सुरस विकास केंद्र में एसेंशियल ऑयल की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इससे पहले भी तमिलनाडु से एक टीम इसी संबंध में ट्रेनिंग लेकर वापस जा चुकी है. अब तमिलनाडु से 35 अधिकारियों का बैच इत्र उद्योग से जुड़ी सभी जानकारियों का अध्ययन बारीकी से लेने के लिए पहुंचा है. इसके साथ ही किस तरह से तमिलनाडु में इत्र उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके इसके गुर भी सीख रहे हैं.

पढ़ें:- सुगंध की नगरी कन्नौज में बनेगा इत्र विश्वविद्यालय !

तमिलनाडु में एसेंशियल ऑयल इंडस्ट्रीज बढ़ाने का उद्देश्य-
सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के डायरेक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण है. इसमें तमिलनाडु राज्य के कुल 35 अधिकारी आए हुए हैं. ये 35 अधिकारी या तो जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर या फिर ऑफिसर हैं. तमिलनाडु में एक संस्थान है इंटरपैनलशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इनके साथ हमारा एक एमओयू है, जिसके तहत ये लोग आए हुए हैं. इसका उद्देश्य है कि तमिलनाडु में सुगंध और सुरस और एसेंशियल ऑयल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिल सके.

Intro:अब कन्नौज से प्रशिक्षित तमिलनाडु के अधिकारी भी तमिलनाडु के हर जिले में महकाएंगे कन्नौज के ज्ञान की खुशबू

यूपी के कन्नौज की खुशबू देश और दुनिया में एक अलग जगह बनाए हुए हैं । जिसको लेकर दुनिया के अन्य राज्य भी सुगंध नगरी की तर्ज पर इत्र के व्यवसाय की ओर अग्रसर होने में जुटे हुए हैं, जिससे भारत में यूपी के कन्नौज की खुशबू की पहचान जैसी, अन्य देश भी खुशबू के क्षेत्र में ऐसी ही अपनी पहचान बना सके । इसके लिए तमिलनाडु राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम कन्नौज पहुंचकर दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से इत्र की जानकारी लेने में जुटी हुई है। तमिलनाडु की यह टीम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बनाए गए सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र में अपना प्रशिक्षण पूरा कर रही है । आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:यूपी की तरह अब तमिलनाडु राज्य में खुशबू का शहर बनने की कवायद में जुटा हुआ है, जिसके लिए तमिलनाडु के अधिकारी लगातार यूपी की इत्र नगरी कन्नौज पहुंचकर सुगंध और सुरस विकास केंद्र में एसेंशियल आयल की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे पहले भी तमिलनाडु से एक टीम का बैच इसी संबंध में ट्रेनिंग लेकर वापस जा चुका है , जिसके बाद अब दूसरी टीम फिर से तमिलनाडु से 35 अधिकारियों का एक बैच इत्र उद्योग से जुड़ी सभी जानकारियां का अध्ययन बारीकी से लेने के लिए पहुंचा है। जो कन्नौज में बनाए जा रहे इत्र के तौर तरीकों से वाकिफ हो रहे हैं। इसके साथ ही किस तरह से तमिलनाडु में इस इत्र उद्योग को बढ़ावा दिया जा सके इसके गुर भी सीख रहे हैं।


Conclusion:सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र के डायरेक्टर/प्रिंसिपल शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रशिक्षण है और यह तमिलनाडु राज्य के कुल 35 अधिकारी आए हुए हैं और यह 35 अधिकारी या तो जनरल मैनेजर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर या फिर ऑफिसर है और जिसको तमिलनाडु में एक संस्थान है इंटरपैनलशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इनके साथ हमारा एक एमयू है उसी के तहत यह लोग आए हुए हैं और उसका उद्देश्य है कि तमिलनाडु में सुगंध और सुरस व एसेंशियल आयल इंडस्ट्रीज बढ़े, उद्योग बढ़े, उसी के लिए सभी अधिकारियों को यहां पर भेजा गया है, ताकि इस पूरे उद्योग की सभी को जानकारी मिल सके, ताकि वापस जा कर यह सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में उद्योग को बढ़ावा दे सकें और यह उद्योग वहां बढ़े और उसका लाभ वहां हो। इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्लान किया गया है । इससे पहले भी एक बैच आ चुका है । तमिलनाडु से यह दूसरा बैच है।

बाइट - शक्ति विनय शुक्ला - एफएफडीसी, कन्नौज
--------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.