कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में पूराराय गांव के रहने वाले बाइक एजेंसी मालिक का बेटा बीते 19 मार्च को अपनी एजेंसी जाते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. परिजनों ने अपरहण की आशंका जताते हुए इंदरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
वहीं करीब 18 दिन बीतने के बाद भी अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है. युवक का पता न लगने से नाराज परिजन व ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए. परिजनों ने डीआईजी को मौके पर बुलाने की मांग की. साथ ही एसआईटी टीम से युवक की तलाश कराए जाने की मांग की. सदर एसडीएम, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज परिजन बेटे के मिलने के बाद ही धरना खत्म करने की बात पर अड़े हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव निवासी सत्येंद्र कुमार की नादेमऊ में बाइक एजेंसी है. बीते 19 मार्च को उनका 19 वर्षीय पुत्र आकाशदीप सिंह प्रजापति घर से एजेंसी का सामान देने की बात कहकर निकला था, लेकिन एजेंसी जाने के दौरान वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान पुलिस को तीन दिन बाद अनंतपुर गांव में युवक की बाइक पुलिया के पास पड़ी मिली थी, लेकिन 18 दिन बीतने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है.
परिजनों ने कलेक्ट्रेट में शुरू किया धरना
युवक के न मिलने से नाराज परिजन समेत सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. परिजन युवक की खोज एसआईटी टीम से कराए जाने व डीआईजी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. परिजनों के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह, कोतवाल विकास राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान एसडीएम व सीओ सिटी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस टीम द्वारा युवक की खोज किये जाने की बात कही, लेकिन परिजन युवक के मिलने के बाद ही धरना खत्म करने की बात पर अड़े हैं. कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.