ETV Bharat / state

सवारियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 9 लोग घायल - कन्नौज सड़क दुर्घटना

यूपी के कन्नौज में सवारियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धुपघटा पुल के पास हुआ.

खाई में गिरी कार.
खाई में गिरी कार.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:14 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धुपघटा पुल के पास सवारियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हादसे में घायल हुए सभी लोग कायमगंज के गंगा दरवाजा के रहने वाले हैं. उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के गंगा दरवाजा मोहल्ला निवासी सतेंद्र, सुरेश, आरव, कुमार, मनोज कुमार, संजना, राधेश्याम, अनुज, अनोखेलाल व सतेंद्र कुमार शुक्रवार को ठठिया थाना क्षेत्र के सहियापुर गांव बहू की विदाई कराने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धुपघटा पुल के पास पहुंची, तभी कार का संतुलन बिगड़ने की वजह से गहरी खाई में जा गिरी. कार खाई में गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. खाई में कार पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को कार से बाहर निकाला.

घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल सतेंद्र, सुरेश, आरव, कुमार, मनोज कुमार, संजना, राधेश्याम, अनुज, अनोखेलाल व सतेंद्र कुमार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दूसरे वाहन से घर भेज दिया गया.
पढ़ें- प्रशांत किशोर ने पवार से की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज

कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धुपघटा पुल के पास सवारियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हादसे में घायल हुए सभी लोग कायमगंज के गंगा दरवाजा के रहने वाले हैं. उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला
जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के गंगा दरवाजा मोहल्ला निवासी सतेंद्र, सुरेश, आरव, कुमार, मनोज कुमार, संजना, राधेश्याम, अनुज, अनोखेलाल व सतेंद्र कुमार शुक्रवार को ठठिया थाना क्षेत्र के सहियापुर गांव बहू की विदाई कराने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के धुपघटा पुल के पास पहुंची, तभी कार का संतुलन बिगड़ने की वजह से गहरी खाई में जा गिरी. कार खाई में गिरते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. खाई में कार पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को कार से बाहर निकाला.

घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल सतेंद्र, सुरेश, आरव, कुमार, मनोज कुमार, संजना, राधेश्याम, अनुज, अनोखेलाल व सतेंद्र कुमार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दूसरे वाहन से घर भेज दिया गया.
पढ़ें- प्रशांत किशोर ने पवार से की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.