कन्नौज: जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर हैं. सीएम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इन दिनों अपराध पर नियंत्रण करने के लिए कानून-व्यवस्था सुधारने में लगी हुई है. इसी श्रृंखला में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर ने कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया.
- मंडी समिति और उसके आसपास अपराधिक मामलों को देखते हुए अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस चौकी स्थापित की गई.
- उद्घाटन के बाद अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश भी दिए गए.
- यह पुलिस चौकी पहले से ही मंडी समिति में निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में स्थापित कर दी गई थी.
- कानपुर जोन पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया.
- जिले में अपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने सभी थानाध्यक्षों की एक बैठक ली.
- मोहित अग्रवाल ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.
कानपुर जोन पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया-
- कन्नौज जनपद में एक थाने का निरीक्षण रखा गया था और यहां पर सभी पुलिस अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी.
- अपराधिक मामलों को देखते हुए नवीन गल्ला मंडी के पास एक चौकी का उद्घाटन किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: अपराध पर कंट्रोल के लिए पुलिस ने जारी की टॉप-10 अपराधियों की सूची
जो पिछले पांच वर्षों से व्यापारियों के साथ लूट कर रहे हैं और स्वर्णकारों के साथ लूट कर रहें हैं. ऐसे लोगों को चिंहित करके उनकी वर्तमान गतिविधियों को देखते हुए उन पर नजर रखी जाएगी, जिससे कि वह किसी अन्य घटना को अंजाम न दे सकें.
-मोहित अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर जोन