कन्नौजः राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जिले में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में युवा मंडलों ने भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया.
फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक रोहित त्रिपाठी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक फिट इंडिया यूथ क्लब अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों में ग्राम स्तर पर गठित युवा संगठन, महिला संगठन, स्वयंसेवकों द्वारा निरंतर खेल कार्यक्रम, फिटनेस कार्यक्रम, दौड़, साइकिलिंग आदि एक्टिविटी की जा रही है.
नेहरू युवा केंद्र से संबद्ध स्वयंसेवक अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों से सम्पर्क कर फिट इंडिया अभियान के तहत जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते सभी एक्टिविटी में निश्चित सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर आदि का उपयोग स्वयंसेवकों एवं युवा क्लब सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सदर ब्लॉक के ग्राम भवानीपुर प्रताप में युवा संगठन द्वारा रनिंग, जॉगिंग एवं फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे कन्नौज विकास खंड के स्वयंसेवक निराला दुबे, विवेक सैनी, हर्ष चैरसिया, लवकुश द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जागरूकता पत्रक, स्टीकर, मॉस्क आदि वितरित किये गए. इस दौरान अमन पाल, ओमी पाल, हरिओम यादव, सचिन कुमार, रोहित कुमार, गुलबेज खान, नारायण कुमार, महराज खान, वीरेंद्र कुमार, कादिर खान, दीपक यादव, श्याम जी दोहरे आदि लोग रहे.