कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के धींगपुर गांव में एक 45 साल के अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के धींगपुर गांव का है.
- मृतक 45 साल के बृम्ह पाल आटा चक्की चलाते थे.
- प्रतिदिन बृह्मपाल रात में आटा चक्की पर ही रुकते थे.
- आटा चक्की के आस-पास सन्नाटा रहता था.
- सन्नाटे का फायदा उठाकर देर रात बृह्मपाल की हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़े: कन्नौज: ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन3
धींगपुर गांव के रहने वाले एक 45 साल के एक अधेड़ की देर रात हत्या कर दी गई. परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं.
अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक