ETV Bharat / state

Murder In Kannauj: अधिवक्ता के भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - murder of advocate brother

कन्नौज में एक अधिवक्ता के भाई की हत्या अज्ञात बदमाशों ने हत्या (Murder In Kannauj) कर दी. युवक घर के बाहर सो रहा था. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

Murder In Kannauj
Murder In Kannauj
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 1:30 PM IST

कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता के भाई की हत्या कर दी गई. रविवार को लोहामढ़ गांव में घर के बाहर सो रहे अधिवक्ता के भाई पर अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं, फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन जारी है. युवक की निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव निवासी धीरेंद्र उर्फ रिशु (28) पुत्र कलक्टर सिंह अपने घर के बाहर सो रहा था. रविवार की तड़के अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया. जब परिजन घर से बाहर निकले तो युवक को खून से लथपथ पड़ा देखा. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः दो बीघा जमीन के लिए लोहे के पाइप से मार कर बेटे ने पिता की हत्या कर दी

एसपी ने बताया कि पुलिस व फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह का छोटा भाई है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Murder in Gorakhpur: संपत्ति के लिए दूसरी पत्नी ने पति और 2 बच्चों को चाकू से गाेदकर मार डाला

कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता के भाई की हत्या कर दी गई. रविवार को लोहामढ़ गांव में घर के बाहर सो रहे अधिवक्ता के भाई पर अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं, फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन जारी है. युवक की निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव निवासी धीरेंद्र उर्फ रिशु (28) पुत्र कलक्टर सिंह अपने घर के बाहर सो रहा था. रविवार की तड़के अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया. जब परिजन घर से बाहर निकले तो युवक को खून से लथपथ पड़ा देखा. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः दो बीघा जमीन के लिए लोहे के पाइप से मार कर बेटे ने पिता की हत्या कर दी

एसपी ने बताया कि पुलिस व फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह का छोटा भाई है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Murder in Gorakhpur: संपत्ति के लिए दूसरी पत्नी ने पति और 2 बच्चों को चाकू से गाेदकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.