कन्नौज: सदर नगर पालिका चेयरमैन पर जान से मारने की नियत से फायर करने का प्रयास करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. चेयरमैन ने पालिका कर्मी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं अब आरोपी पालिका कर्मी ने उल्टा चेयरमैन व उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने, रुपये और मोबाइल लूटने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी संजीव सैनी नगर पालिका में सफाई नायक के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वो जलकल विभाग में प्रभारी के पद पर तैनात था. चेयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री के साथ विवाद चलने के कारण संजीव सैनी को जलकल प्रभारी के पद से हटा दिया गया था, जिसको लेकर काफी समय से चेयरमैन और पालिका कर्मी के बीच विवाद चला आ रहा है. आरोप है कि शुक्रवार को चेयरमैन शैलेंद्र अग्निहोत्री से अकेले में मिलने के बहाने आए पालिका कर्मी ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया. मारने की नियत से चेयरमैन पर फायर करने का भी प्रयास किया, जिसके बाद चेयरमैन ने जानलेवा हमला करने व फायर करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए आरोपी कर्मी के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल
आरोपी कर्मी ने भी चेयरमैन के खिलाफ दी तहरीर
आरोपी पालिका कर्मी संजीव सैनी ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि वो पालिका में जलकल विभाग में प्रभारी के पद पर तैनात था. चेयरमैन अपने परिवारिक व चहेते लोगों का फर्जी तरीके से तनख्वाह निकालने का दबाव डालते थे. फर्जी तरीके से वेतन निकालने में मदद करने पर जून 2020 को चेयरमैन ने जलकल प्रभारी के पद से उसे हटा दिया था. संजीव सैनी का आरोप लगाया है कि नलकूपों में मरम्मत कार्य में करीब 40 हजार रुपये का खर्च आया था. भुगतान के लिए पालिका में बिल लगाए थे, जिसके बाद ईओ ने बिल के भुगतान की स्वीकृति दे दी थी. लेकिन चेयरमैन विवाद के चलते बिल का भुगतान नहीं होने दे रहे थे, जिसको लेकर शुक्रवार को चेयरमैन से मिलने का समय मांगा था.
चेयरमैन पर रुपये और मोबाइल छीनने का आरोप
संजीव सैनी ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन अपने कमरे में पांच अन्य साथियों के साथ मौजूद थे. बिल भुगतान कराने की बात कहने पर चैयरमैन व उनके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उसके ऊपर हमला बोल दिया. जेब में रखे 5,500 रुपये और मोबाइल भी छीन लिया. किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर नंगे पैर ही जान बचाकर वहां से भाग निकला.
इसे भी पढ़ें-लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर दी तहरीर
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय का कहना है कि चेयरमैन की ओर से पालिका कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. वहीं पालिका कर्मी ने चेयरमैन व उनके साथियों पर मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.