कन्नौज: जिले में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री और ईओ संजय गौतम का आपसी विवाद आंदोलन तक पहुंच गया है. शुक्रवार को ईओ संजय गौतम के स्थानांतरण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए.
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री ने ईओ संजय गौतम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के लिए आने वाले बजट को ईओ संजय गौतम मनमाने तरीके से खर्च कर रहे हैं. वह कोई भी कार्य नगर पालिका के हित में नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईओ सिर्फ शासन और नगर पालिका को बदनाम कर रहे हैं.
शैलेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव बैठक के दौरान पास किया गया था, लेकिन ईओ हस्ताक्षर किया हुआ पत्र अधिकारियों को नहीं भेजते हैं, जिससे कार्य बाधित होता रहता है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में कई ऐसी जगह पड़ी हैं, जहां स्थाई गोशाला बनाकर आवारा गोवंशों का रखा जा सकता है, लेकिन ईओ अस्थाई गोशाला से काम चला रहे हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री ने ईओ संजय गौतम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईओ ठेकेदार व कर्मचारियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. नगर पालिका कार्यलय में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की शिकायत तक नहीं सुनी जा रही है. उन्होंने ईओ पर वर्क ऑर्डर देरी से जारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 30 जून तक निधि खर्च करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन ईओ ने टेंडर ही नहीं खुलने दिया. वहीं अपने धरने को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक उच्च अधिकारी ईओ का ट्रांसफर नहीं करते हैं तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.
सभासदों ने चैयरमैन पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
हाल ही में सभासदों ने डीएम राकेश मिश्रा से मुलाकात कर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र अग्निहोत्री पर मनमाने तरीके से काम करने व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था. बता दें कि नगर पालिक अध्यक्ष बैठक में प्रस्ताव पास कर ईओ को बर्खास्त कर चुके हैं. बाद में डीएम के आदेश पर ईओ को दोबारा चार्ज दिया गया था. दोनों के बीच काफी पुराना विवाद चला आ रहा है.