कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में सोमवार को "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" का आयोजन किया गया था. यह आयोजन शहर के पीएसएम डिग्री कॉलेज में संपन्न कराया गया था. यहां 150 जोड़े दांपत्य जीवन के सूत्र में बंधे. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण भी पहुंचे थे. मंत्री ने दांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें "सबका साथ सबका विकास" की झलक देखने को मिलती है. कन्नौज में एक पंडाल के नीचे हिंदू-मुस्लिम समाज से जुड़े करीब 150 जोड़े दांपत्य जीवन के सूत्र में बंधे. मंत्री ने कहा कि यह किसी एक धर्म विशेष के लोगों के लिए आयोजित नहीं किया गया, यह समाज के सभी गरीब वर्गों के लिये है.
देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि पांचों जगह भाजपा की जीत होगी. राजस्थान में भाजपा बड़े अंतर से जीत हासिल कर योगी सरकार की तरह सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के विवादित बयान को मंत्री असीम अरुण ने कहा कि ये खराब छोटी व बचकानी सोच थी. क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच था, कोई गली का मैच नहीं था, जो हारने जीतने के बाद किसी का मजाक उड़ाया जाए. भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. लगातार 10 मैच में बड़ी जीत हासिल की. दुर्भाग्यवश भारतीय टीम 11वां मैच हार गई, लेकिन आज भी टीम 2 नंबर पर है. इसमें गलत बयान बाजी इनकी सोच को प्रदर्शित करती है.
यह भी पढ़ें- Dev Dipawali 2023: संगम तट पर जगमगाए चार लाख दीपक, भव्य दीपोत्सव ने मोहा मन