कन्नौज: कन्नौज में देशी बंदरों की बढ़ती जनसंख्या से होने वाली परेशानियों से लोगों को बचाने के लिए मंकी सफारी जल्द बनाया जायेगा. मंकी सफारी की कार्य योजना जमीनी स्तर पर तैयार कर ली गई है. इस बात की जानकारी कन्नौज डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने दी. कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि धीरे धीरे जंगल खत्म होने के चलते देशी बंदरों के सामने खाने की समस्या बढ़ती जा रही है.
इसके परिणामस्वरूप देशी बंदर अब शहरी इलाकों में खाने की तलाश में चारों तरफ फैलते जा रहे हैं. शहरी इलाकों में देशी बंदरों की लगातार बढ़ती संख्या से लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बंदर आए दिन लोगों का सामान छीन लेते हैं. खाने की चीजें न मिलने पर हिंसक होकर लोगों को काटने लगे हैं. इतना ही नहीं कई जगह तो इनका इतना आतंक है कि लोग घरों से बाहर निकलने में डरते है.
कलेक्ट्रेट परिसर में भी बंदरों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है. रेलवे स्टेशन हो कचहरी परिसर हो या फिर रिहायशी इलाके, सब जग देशी बंदरों का आतंक है. इस समस्या को देखते हुए कन्नौज में इन बंदरों के लिए फलदार पेड़ पौधों वाला मंकी सफारी बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. मंकी सफारी में कई तरह के फलदार वृक्ष लगाए जायेंगे.
कन्नौज में मंकी सफारी (Monkey Safari in Kannauj) बनते ही देशी बंदरों को पकड़कर सफारी में लाया जाएगा. सफारी में फलदार वृक्ष होने से इन बंदरों को खाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा. कन्नौज डीएम शुभ्रांत शुक्ला (Kannauj DM Shubhrant Shukla) ने बताया कि जिले के वन विभाग से भी जानकारी ली जा रही है. वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि देशी बंदर वाइल्ड लाइफ में नहीं आते है फिर भी समस्या बड़ी है. इसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.