ETV Bharat / state

कन्नौजः 24 घंटे बाद भी नहीं मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 12:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बहन के साथ जा रहे युवक को दो लोग अपने साथ ले गए कर चले गए. काफी देर इंतजार करने के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस काफी देर तक युवक की तलाश करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

जांच में जुटी फोरेंसिक टीम.

कन्नौजः जिले के इंदरगढ थाना क्षेत्र में बहन के साथ दवाई लाने जा रहे युवक को दो लोग अपने साथ लेकर गए. काफी देर इंतजार करने के बाद जब भाई नहीं आया तो बहन घर लौट आई. घर आकर उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

घटना की जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें- नशे के लिए पैसे मांगने पर कूड़ा बीनने वाले युवक की हत्या

क्या था पूरा मामला
जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय बलराम रविवार को अपनी बहन विनती को दवा दिलाने उत्तरीपुरा जा रहा था. तभी रास्ते में थाना ठठिया क्षेत्र में बलराम अपनी बहन को उतारकर अपने दो दोस्तों के साथ चला गया और बहन से बोला की थोड़ी देर में वापस आता हूं.

काफी देर इंतजार करने के बाद जब भाई नहीं आया तो वह घर लौट गई. घर आकर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन के दौरान नहर की झाड़ियों के पास युवक की बाइक बरामद की. साथ ही पुलिस को खून के निशान भी मिले. पुलिस युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जता रही है.

24 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला शव
एसपी के निर्देश पर गोताखोंरों ने नहर में बलराम की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. लापता बलराम की तलाश के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया और देर रात तक एसडीआरएफ टीम ने बलराम की तलाश की. टीम ने नहर की तलहटी तक खंगाली, लेकिन सफलता नहीं मिली.

घटना स्थल पर मिले खून के निशान
नहर में बाइक और पास में खून के निशान मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. फोरेंसिक टीम प्रभारी रावेंद्र श्रीवास्तव, संजीव और राहुल ने गहनता से छानबीन की. घास को देखकर टीम ने बलराम को घसीट कर नहर में फेंकने की आशंका जताई है.

कन्नौजः जिले के इंदरगढ थाना क्षेत्र में बहन के साथ दवाई लाने जा रहे युवक को दो लोग अपने साथ लेकर गए. काफी देर इंतजार करने के बाद जब भाई नहीं आया तो बहन घर लौट आई. घर आकर उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

घटना की जानकारी देते एसपी.

इसे भी पढ़ें- नशे के लिए पैसे मांगने पर कूड़ा बीनने वाले युवक की हत्या

क्या था पूरा मामला
जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय बलराम रविवार को अपनी बहन विनती को दवा दिलाने उत्तरीपुरा जा रहा था. तभी रास्ते में थाना ठठिया क्षेत्र में बलराम अपनी बहन को उतारकर अपने दो दोस्तों के साथ चला गया और बहन से बोला की थोड़ी देर में वापस आता हूं.

काफी देर इंतजार करने के बाद जब भाई नहीं आया तो वह घर लौट गई. घर आकर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन के दौरान नहर की झाड़ियों के पास युवक की बाइक बरामद की. साथ ही पुलिस को खून के निशान भी मिले. पुलिस युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जता रही है.

24 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला शव
एसपी के निर्देश पर गोताखोंरों ने नहर में बलराम की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. लापता बलराम की तलाश के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया और देर रात तक एसडीआरएफ टीम ने बलराम की तलाश की. टीम ने नहर की तलहटी तक खंगाली, लेकिन सफलता नहीं मिली.

घटना स्थल पर मिले खून के निशान
नहर में बाइक और पास में खून के निशान मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. फोरेंसिक टीम प्रभारी रावेंद्र श्रीवास्तव, संजीव और राहुल ने गहनता से छानबीन की. घास को देखकर टीम ने बलराम को घसीट कर नहर में फेंकने की आशंका जताई है.

Intro:24 घंटे के बाद भी नहीं मिला बलराम, नहर में मिली बाइक, पुलिस ने की हत्या की पुष्टि
--------------------------------------------------------
यूपी के कन्नौज में अपनी बाइक से बहन के साथ दवाई दिलाने जा रहे युवक को रास्ते में दो लोगों ने रोका और उसको अपने साथ ले गए बहन वहीँ खड़ी होकर करीब आधे घंटे तक रोड पर भाई का इंतजार करती रही जब काफी देर के बाद भाई नहीं आया तो बहन ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश करने पर करीब पांच किलोमीटर दूर निचली गंग नहर में युवक की बाइक पड़ी मिली। पास में ही खून के निशान मिले। इससे पुलिस अधिकारियों ने युवक की हत्या कर नहर में शव फेंकने की आशंका जताई। हत्या की बात सामने आने पर पुलिस भी मामले की जांच गहनता से करने में जुटी है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच करते हुए बारीकी से जांच की।

Body:कन्नौज के इंदरगढ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव निवासी लायक सिंंह का 28 बर्षीय पुत्र बलराम रविवार को अपनी बहन विनीत को बाइक पर बैठाकर दवा दिलाने के लिए उत्तरीपुरा जा रहा था। तभी रास्ते में थाना ठठिया क्षेत्र के अंतर्गत उमर्दा पुलिया के पास बलराम ने अपनी बहन को उतारकर अपने दो दोस्तो के साथ बाइक पर बैठकर चला गया। बहन ने बताया कि भाई ने कहा था कि मैं थोड़ी देर वापस आता हूं, लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी भाई के वापस न आने पर वह घर लौट गई। घर जाकर उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों युवक के फोन पर कॉल लगाई, तो फोन स्विच ऑफ मिला। जिसपर परिजनों को चिंता हुई परिजनों ने डायल 100 को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसपर पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरु कर दी। खोजबीन के दौरान ठठिया थाना क्षेत्र के सरसौनपुर्वा गांव के पास निचली गंग नहर की झाड़ियों के पास उसकी बाइक पड़ी मिली। इस मामले की जानकारी होने पर एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, एसपी विनोद कुमार, सीओ सुबोध कुमार जयसवाल व ठठिया थानाध्यक्ष विजय पाल वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और खोजबीन शुरू की इस दौरान बाइक के पास खून पड़ा मिला। जिसपर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की आंशका जताई है। वहीं पिता लायक सिंह और बलराम की पत्नी करूणा देवी समेत पूरा परिवार बेसुध है। बलवीर की दो साल पूर्व बेटे की शादी हुई है। एक माह पूर्व ही उसकी बेटी हुई है।

Conclusion:बहन के सामने ही लेकर गए थे बाइक सवार दो युवक

मृतक अपनी 17 वर्षीय छोटी बहन विनती यादव को दवा दिलाने के लिए बर्रा ककवन कानपुर जा रहा था। तभी उमर्दा नहर के पुल के पास बलराम यादव को दो बाइक सवार व्यक्ति मिले गए। बलराम ने बहन को हेलमेट पकड़ा कर पांच मिनट में जरूरी बात बोलकर दोनों के साथ बाइक लेकर चला गया। करीब आधा घंटे बाद बलराम के न लौटने पर उसकी बहन ने राहगीरों को घटना बताई। इससे राहगीरों ने यूपी डायल को फोन कर बुला लिया। जानकारी होने पर ठठिया थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा भी पहुंच गए। उमर्दा से करीब पांच किलोमीटर दूर ठठिया क्षेत्र के गांव परसौनपुर्वा के पास निचली गंग नहर में बलराम की बाइक मिली। थोड़ी ही दूर पर काफी खून पड़ा मिला। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी विनोद कुमार, सीओ सुबोध कुमार जायसवाल फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मिले खून के निशान और बहन विनती यादव से पूछताछ के बाद युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जताई।

24 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला शव

एसपी के निर्देश पर गोताखोंरों घटना के बाद से ही नहर में बलवीर की तलाश में छानबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक़ प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका लग रही है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। लापता बलराम की तलाश के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। देर रात तक जुटी एसडीआरएफ टीम ने बलराम की तलाश में नहर की तलहटी तक खंगाली, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात होने के कारण टीम ने अभियान को रोक दिया और फिर सुबह भी तलाश में जुट गयी लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

घटना स्थल पर मिले बलवीर के खून के निशान

नहर में बाइक और पास में ही सूनसान जगह पर खून के निशान मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। फॉरेंसिक टीम प्रभारी रावेंद्र श्रीबास्तव, संजीव और राहुल ने गहनता से छानबीन की। नहर के पास सूनसान कच्ची रास्ते के पास काफी मात्रा खून मिला। यहां से नहर किनारे तक 170 मीटर तक खून के धब्बे मिले। घास देखकर टीम ने बलराम को घसीट कर नहर में फेंकने की आशंका जताई है। भाई के लापता होने के बाद पुलिस अधिकारियों को पूछताछ के दौरान विनती ने बताया कि उमर्दा नहर के पुल के पास बाइक से आए दो लोगों ने भैया को रोक लिया। एक व्यक्ति से भैया चाचा कहकर बात कर रहे थे। एक मिनट बात करने के बाद भैया उनके साथ पांच मिनट में आने की बात कह कर चले गए। इससे जाहिर हो रहा है कि आरोपियों से बलराम की पहले से जान-पहचान थी और किसी बात को लेकर उनके साथ गया होगा।

बाइट - अमरेंद्र प्रसाद सिंह - पुलिस अधीक्षक, कन्नौज
----------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.