कन्नौज : जिले में सौरिख थाना क्षेत्र में रविवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने दिन-दहाड़े ट्रक चालक और व्यापारी से मारपीट करके लाखों रुपये लूट लिए. घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया और खोजबीन में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, सौरिख थाना क्षेत्र के सरोजिनी नगर निवासी मुर्गा व्यापारी रेहान सिद्दीकी रविवार को अपने साथी चांद बाबू के साथ औरैया के ऐरवा कटरा मुर्गा खरीदने के लिए पिकअप से जा रहा था. जैसे ही पिकअप ने पिकअप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे अंडर पास के पास पहुंची, तभी दो बाइकों से आए 4 बदमाशों ने पिकअप को ओवरटेक करके रोकने का प्रयास किया.
पिकअप चला रहे रेहान सिद्दीकी ने बदमाशों से बचकर भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े कंटेनर में टकरा गई. जिसके बाद बदमाशों ने रेहान सिद्धकी और चांद बाबू के साथ मारपीट की और 2 लाख 20 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
इस घटना के बाद बदमाशों ने खड़नी कस्बा में स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक का आगे का शीशा हटाकर व्यवसायी सत्यपाल की जेब से 7500 रुपये व ट्रक ड्राइवर मोनू शुक्ला की जेब से 2 मोबाइल लूट लिए. इसके बाद बदमाशों ने पास में खड़े एक अन्य ट्रक के ड्राइवर से 32 हजार रुपये लूट लिए.
घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक का शीशा तोड़कर लूटपाट करने का प्रयास किया. लेकिन ड्राइवर ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दे दी. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए.
इलाके में एक साथ हुई ताबड़तोड़ हुई लूट की घटनाओं से हड़कंप मचा गया. फिलहाल पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है. लूट के शिकार हुए एक व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है. थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बाइक सवार बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
इसे पढ़ें- रायबरेली में प्रियंका गांधी ने महिलाओं से किया 'शक्ति संवाद'