कन्नौज: जिले के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे कुछ दबंगों ने सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी. सेल्समैन को पीटता हुआ देखकर एक युवक ने उसको बचाने की कोशिश की, तो दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी. यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- रायबरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत
गायत्री पेट्रोल पंप के सेल्समैन धीरेन्द्र पाल का कहना है कि एक युवक कम पेट्रोल डालने की बात कहकर उलझ गया. जब उससे दोबारा पेट्रोल नपवाने के लिए कहा, तो उसने अपने 15 से 20 साथियों को बुला लिया और आते ही सभी लोगों ने हमला कर दिया. बीच बचाव करने आए एक ग्राहक को भी हमलावरों ने बुरी तरह बेल्ट से पिटाई कर दी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों को पहचानने की कोशिश कर रही है.