ETV Bharat / state

कन्नौज: मुझे गोली मत मारो मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, गले में तख्ती डालकर कोतवाली पहुंचा बदमाश - कन्नौज न्यूज टुडे

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली में एक बदमाश ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. बता दें कि यह बदमाश दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. बदमाश गले में तख्ती डालकर पहुंचा था. तख्ती में लिखा था कि मुझे गोली मत मारो मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं.

etv bharat
गले में तख्ती डालकर बदमाश ने किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : May 10, 2022, 11:04 AM IST

कन्नौज: जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली में एनकाउंटर के डर से एक बदमाश ने गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किया. बताया जा रहा है कि बदमाश गले में तख्ती टांगकर कोतवाली पहुंचा. तख्ती में लिखा था कि मुझे गोली मत मारो मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. नाना के साथ कोतवाली पहुंचे बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बदमाश दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गोरी निवादा मोहल्ला निवासी वसीम खान काफी समय से दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. वसीम अपने साथी रिजवान और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक गैंग चलाता है. यह गैंग महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उनका जबरन गर्भपात करा देने जैसे संगीन अपराध करता है. वसीम और रिजवान ने मिलकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी. वसीम ने अपने साथी रिजवान के साथ मिलकर किशोरी का सात दिसम्बर 2021 को जबरन गर्भपात करवा दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था, लेकिन वसीम फरार चल रहा था.

दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाश वसीम को एनकाउंटर का डर सता रहा है. खाकी के खौफ में वसीम अपने नाना याकूतगंज निवासी अशफाक खां के साथ गले में तख्ती डालकर गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचा. पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. बदमाश ने बताया कि उसके ऊपर दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है. एक बार जेल भी जा चुका है. पुलिस कई बार घर पर भी जा चुकी है, जिसके चलते उसने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में वांछितों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार

चार बदमाशों ने कोर्ट में किया सरेंडर

बताया जा रहा है कि कुसुमखोर गांव निवासी गैंगलीडर शमशुद्दीन उर्फ शंभू, कलीम, सलमान व नौशाद उर्फ चिरैया के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है. चारों बदमाश भी वांछित चल रहे थे. पुलिस ने बीते रविवार को कई जगहों पर दबिश दी थी, जिसके बाद पुलिस के डर से चारों बदमाशों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में सरेंडर कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली में एनकाउंटर के डर से एक बदमाश ने गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किया. बताया जा रहा है कि बदमाश गले में तख्ती टांगकर कोतवाली पहुंचा. तख्ती में लिखा था कि मुझे गोली मत मारो मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं. नाना के साथ कोतवाली पहुंचे बदमाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बदमाश दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गोरी निवादा मोहल्ला निवासी वसीम खान काफी समय से दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. वसीम अपने साथी रिजवान और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक गैंग चलाता है. यह गैंग महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर उनका जबरन गर्भपात करा देने जैसे संगीन अपराध करता है. वसीम और रिजवान ने मिलकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी. वसीम ने अपने साथी रिजवान के साथ मिलकर किशोरी का सात दिसम्बर 2021 को जबरन गर्भपात करवा दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था, लेकिन वसीम फरार चल रहा था.

दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे बदमाश वसीम को एनकाउंटर का डर सता रहा है. खाकी के खौफ में वसीम अपने नाना याकूतगंज निवासी अशफाक खां के साथ गले में तख्ती डालकर गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचा. पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. बदमाश ने बताया कि उसके ऊपर दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है. एक बार जेल भी जा चुका है. पुलिस कई बार घर पर भी जा चुकी है, जिसके चलते उसने कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पूरे जिले में वांछितों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार

चार बदमाशों ने कोर्ट में किया सरेंडर

बताया जा रहा है कि कुसुमखोर गांव निवासी गैंगलीडर शमशुद्दीन उर्फ शंभू, कलीम, सलमान व नौशाद उर्फ चिरैया के खिलाफ गुरसहायगंज कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है. चारों बदमाश भी वांछित चल रहे थे. पुलिस ने बीते रविवार को कई जगहों पर दबिश दी थी, जिसके बाद पुलिस के डर से चारों बदमाशों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में सरेंडर कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.