कन्नौज : युवाओं की खेल प्रतिभा निखारने के लिए सपा शासन में सदर ब्लॉक स्थित गदनपुर बड्डू गांव में 18 एकड़ जमीन पर करीब 50 करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था, लेकिन जिले में खनन माफिया ने स्टेडियम की जगह पर अवैध मिट्टी खनन कर उसे तालाब में तब्दील कर दिया. स्टेडियम की समतल जमीन अब तालाब में तब्दील हो गई है. प्रशासन भी खनन माफिया पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. इतना ही नहीं, जिले में इन दिनों जमकर मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है. जिला प्रशासन खनन माफिया के सामने लाचार नजर आ रहा है. वहीं सपा नेताओं ने सत्ता पक्ष के इशारे पर मिट्टी खनन करने का आरोप लगाया है.
यह है पूरा मामला
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जिला मुख्यालय पर 17 जून 2012 को 50 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरस एवं सुगंध विकास केन्द्र के निकट गदनपुर बड्डू में करीब 18 एकड़ जमीन स्टेडियम के लिए चयनित की थी. युवा कल्याण एवं खेल विभाग चयनित जमीन पर स्टेडियम बनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो पाता, इससे पहले ही खनन माफिया की नजर खाली पड़ी 18 करोड़ की जमीन पर पड़ गई.
स्टेडियम की जमीन को खोदकर बना दिया तालाब
रात के अंधेरे में खनन माफिया ने स्टेडियम की जमीन पर मिट्टी खनन का ऐसा खेल शुरू किया कि कुछ दिनों में ही समतल जमीन कई फुट गहरे तालाब में तब्दील हो गई. कई बार स्थानीय लोगों व नेताओं ने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन प्रशासन ने खानापूर्ति कर मामला रफा-दफा कर दिया. कार्रवाई न होने पर खनन माफिया ने धीरे-धीरे स्टेडियम की पूरी जमीन को खोद डाला.
हाईवे चौणीकरण के लिए बेची गई स्टेडियम की जमीन की मिट्टी
सपा नेताओं ने स्टेडियम की जमीन पर हुए मिट्टी खनन का ठिकरा भाजपा पर फोड़ा है. आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर स्टेडियम की जमीन पर खनन किया गया है. मिट्टी को खोदकर हाइवे चौणीकरण के लिए बेची जा रही है. सपा नेताओं ने कहा कि प्रशासन भी सत्ता के दबाव में आकर खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
स्टेडियम बनने के बाद निखरेगी प्रतिभा
जिला खेल अधिकारी योगेंद्र पाल का कहना है कि अगर यहां स्टेडियम बन जाता है तो जो युवा अभी अपनी क्षमता और प्रतिभा निखार नहीं पा रहे हैं, वह स्टेडियम बन जाने के बाद आसानी से निखरेगी और युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे.