कन्नौज: कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जहां एक ओर प्रदेश सरकार तमाम कार्य योजनाएं तैयार करने में लगी है. यहां पर अपने घरों की ओर जाने वाले प्रवासी मजदूर भारी मात्रा में देखने को मिल रहे हैं. लोग अलग राज्यों या अलग जिलों से आ रहे हैं.
बता दें कि शासन ने आदेश दिया है कि दूसरे जनपदों की ओर पैदल जाने वालों को रोककर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जाए. साथ ही फिर उन्हें उनके गन्तव्य तक पहुंचाने का प्रबंध किया जाए. इसके साथ ही जिस जिले में पैदल यात्री जाना चाहते हैं वहां के प्रशासन को भी अवगत कराया जाए.
कन्नौज शहर की सड़कों पर प्रवासी मजदूर पैदल और साइकिल से आते-जाते दिनभर दिखाई दे रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बताया जा रहा है यह मजदूर बिहार या यूपी के अन्य जिलों में अपने घर जा रहे हैं. कई लोगों की संख्या में ये यहां से होकर निकल रहे हैं. कोई पैदल अपने साथियों के साथ जा रहा है तो कई साइकिल से ही अपने घरों को निकल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214