कन्नौज: देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सरकार से लेकर आम जनता तक जुटी हुई है. जहां एक ओर सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की पूरी कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर आम जनमानस भी पीछे नहीं है. इसका एक नजारा कन्नौज के दुर्गा पंडाल में चल रहे कन्या भोज भंडारे के दौरान देखने को मिला.
पढ़ें: शारदीय नवरात्र में सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर में लगता है भक्तों का तांता
भंडारे में हुआ मिट्टी के कुल्हड़ और पत्तों का प्रयोग
जिले सदर के एसबीएस ग्राउंड में सन्मार्ग सामाजिक संस्था द्वारा विशाल दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें नवरात्र के अंतिम दिवस पर विशाल कन्या भोज भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं आयोजित भंडारे से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. जहां ज्यादातर जगहों पर अभी भी प्लास्टिक के गिलास और फाइबर की प्लेटो का इस्तेमाल किया जाता है जिसके विरोध में कन्नौज के एसबीएस ग्राउंड में आयोजित भंडारे में समिति द्वारा मिट्टी के कुल्हड़ और पत्तों का प्रयोग किया.