कन्नौज: जिले कस्बा इंदरगढ़ में एक पिता-पुत्र के आतंक से व्यापारी परेशान हैं. व्यापारियों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर पिता-पुत्र के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि पिता-पुत्र बाजार में आए दिन व्यापारियों से गाली-गलौज करते हैं. जबरन सामान उठा लेते हैं. विरोध करने पर झूठा एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर प्रताड़ित करते हैं. दोनों के आतंक के चलते व्यापार करना मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें: कोल्ड स्टोर के भाड़ा में हुई वृद्धि का भाकियू ने किया विरोध, धरने की चेतावनी
यह है पूरा मामला
शुक्रवार को इंदरगढ़ कस्बा निवासी सर्वेश, अवनीश, गौरव कुमार, विवेक, राहुल गुप्ता, फरीद, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों व्यापारी एसपी दफ्तर पहुंचे. व्यापारियों ने एसपी प्रशांत वर्मा से पिता-पुत्र के आतंक से बचाने की गुहार लगाई. व्यापारियों ने कहा कि इंदरगढ़ निवासी चंद्र प्रकाश और उसका पुत्र मोनू व राहुल आए दिन व्यापारियों को परेशान करते हैं. जबरन दुकान से सामान उठा ले जाते हैं.
एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की देते हैं धमकी
व्यापारियों ने बताया कि पिता-पुत्र मारपीट करने के साथ ही दुकानदारों को एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देते रहते हैं. साथ ही कई दुकानदारों पर फर्जी एससी एसटी का मुकदमा दर्ज भी करवा चुके हैं. दोनों जन सुनवाई पोर्टल पर फर्जी शिकायत कर परेशान करते हैं. शिकायत करने पर पुलिस से भी गाली गलौज करने लगते हैं. व्यापारियों ने पिता-पुत्र पर कार्रवाई की मांग की है.