कन्नौज: आगामी पंचायत चुनाव और राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समपर्ण अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने का मूलमंत्र दिया गया. साथ ही लोगों को राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए प्रेरित करने पर भी चर्चा की गई.
'मंदिर निर्माण में लोगों को सहयोग करने के लिए करें प्रेरित'
नरेंद्र राजपूत ने कहा कि चुनाव तैयारियों के साथ-साथ अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें. साथ ही आम जनमानस को भी सहयोग करने के लिए प्रेरित करें. घर घर जाकर राम मन्दिर के सहयोग के लिए लोगों को प्रेरित करना है. साथ ही समाज में जन-जन तक इस सहयोग आंदोलन की अलख जगानी है.
राम मंदिर बनने का सपना हुआ साकार
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. छह दिसंबर को हुए कार सेवकों पर जुल्म के फलस्वरूप ही अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जा सकी है. उन्होंने कहा कि न जाने कितने कारसेवकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया तब जाकर हमारे स्वप्न स्वरूप राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है.
हिन्दू भावनाओं को आहत करने में बालीवुड का अहम रोल
इस दौरान सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जानबूझकर हिन्दू भावनाओं को आहत किया जा रहा है. उसका मजाक बनाना फैशन बन गया है, जिसमें बॉलीवुड का बड़ा रोल है. जिसके चलते लव जिहाद जैसे मामले बढ़ रहे है. हिन्दू भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में जिला महामंत्री हरि बक्श सिंह, वीर सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र द्विवेदी, अजय वर्मा, श्याम स्वरूप चतुर्वेदी, राम शंकर सिंह लोधी, ओम सिंह चौहान, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, दीपक कटियार, शरद कटियार, सौरभ कटियार, धर्मेन्द्र कटियार, विवेक पाठक समेत अन्य लोग मौजूद रहे.