ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का लगा आरोप - कन्नौज पुलिस

कन्नौज जिले के बरौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 2:25 PM IST

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला-

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भुगैतापुर गांव निवासी छुन्नू लाल की 22 वर्षीय पुत्री आकांक्षा उर्फ गुंजन की शादी बीते 20 जून 2020 को सदर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव निवासी संजय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण बाथम के साथ हुई थी. बुधवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भाई ने पति समेत 5 लोगों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतका आकांक्षा के भाई रिंकू ने सदर कोतवाली में पति संजय कुमार, सास, जेठ अजय कुमार, जेठानी, देवर रजनेश पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया गया है कि पिता ने बहन की शादी में सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. लेकिन ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपए का दबाव बना रहे थे. मांग पूरी न होने पर मारपीट भी करते थे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता की हत्या

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला-

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भुगैतापुर गांव निवासी छुन्नू लाल की 22 वर्षीय पुत्री आकांक्षा उर्फ गुंजन की शादी बीते 20 जून 2020 को सदर कोतवाली क्षेत्र के बरौली गांव निवासी संजय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण बाथम के साथ हुई थी. बुधवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

भाई ने पति समेत 5 लोगों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतका आकांक्षा के भाई रिंकू ने सदर कोतवाली में पति संजय कुमार, सास, जेठ अजय कुमार, जेठानी, देवर रजनेश पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया गया है कि पिता ने बहन की शादी में सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. लेकिन ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में 2 लाख रुपए का दबाव बना रहे थे. मांग पूरी न होने पर मारपीट भी करते थे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.