कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है. विवाहिता के मायके पक्ष वालों ने ससुरालीजनों पर तीन लाख रुपये व प्लॉट मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ससुराली पक्ष पर आरोप
सदर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव की रहने वाली पूनम की जहरीला पदार्थ खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने ससुरालीजनों पर तीन लाख रुपये व प्लॉट की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पाल चौकी इंचार्ज राम मनोज द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
2018 में हुई थी शादी
कानपुर जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के चंदा निवादा गांव निवासी अनुज कुमार ने बताया कि बहन पूनम की शादी सदर कोतवाली के मानपुर गांव निवासी पंकज के साथ 25 जून 2018 को हुई थी. शादी के बाद पति पंकज, ससुर रामप्रकाश, सास मुन्नी देवी, जेठ मनोज, जेठानी अन्नू अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये व एक प्लॉट की मांग करने लगे. भाई ने बताया कि मांग पूरी न होने पर वह बहन के साथ मारपीट करते थे. मृतका के भाई अनुज कुमार ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया कि मंगलवार की देर रात बहन को मारपीट कर जबरन जहर खिला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
पाल चौराहा चौकी इंचार्ज राम मनोज द्विवेदी ने बताया कि मृतका के भाई ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.