कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के दिहुली में दहेज की मांग और प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. गंभीर हालत में विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 10 दिन इलाज चलने के बाद 16 नवंबर को उसकी मौत हो गई. मृतका के पिता ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय प्रयाग निवासी जगदीश ने अपनी 22 वर्षीय बेटी शीतल की शादी करीब दो साल पहले दिहुली गांव निवासी विमलेश कुमार के साथ की थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति विमलेश, सास राधा, जेठ जगरूप, ननद रीता, देवर लखमी, सूरज समेत अन्य लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन शीतल को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे. काफी समझाने के बाद भी ससुरालीजनों ने विवाहिता को परेशान करना बंद नहीं किया.
मारपीट से नाराज शीतल ने लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर ससुरालीजनों ने शीतल के साथ मारपीट की थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद बीते सात नवंबर को उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. फंदे पर लटकता देख परिजन आनन फानन में गंभीर हालत में महिला को निजी चिकित्सक के पास लेकर गए. जहां 10 दिनों तक इलाज चलने के बाद बीते सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया.
पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
बेटी शीतल की मौत के बाद पिता जगदीश ने गुरसहायगंज कोतवाली में दामाद विमलेश कुुमार के अलावा बेटी की सास राधा, जेठ जगरूप, ननद रीता, देवर लखमी, सूरज व तालग्राम निवासी एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शूरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.