ETV Bharat / state

रास्ते के विवाद में युवक को मारी गोली, कानपुर रेफर - कन्नौज पुलिस

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक संविदा कर्मी को गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया है. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 2:27 PM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव में एक संविदा कर्मी को गोली मार दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात था.

क्या है पूरा मामला

जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव निवासी विजय पुत्र रामकुमार गांव में ही स्थित मां शीतला देवी इंटर कॉलेज में संविदा कर्मचारी पद पर काम करता है. गांव का ही कॉलेज होने की वजह से विजय रात को कॉलेज में ही सोता था. शनिवार की रात विजय कॉलेज में साथ में काम करने वाले चंदौली किनौरा गांव निवासी दीवान पुत्र भजन लाल व विनय कुमार पुत्र राधेश्याम और कृष्ण कुमार पुत्र राम चरित्र के साथ कॉलेज की छत पर सो रहा था. तभी सोते समय दीवान ने विजय को गोली मार दी और भाग निकला. पीठ में गोली लगने से विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर पास में ही सो रहे अन्य साथी भी जाग गए. पुलिस को मामले की जानकारी दी.

युवक को मारी गोली
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने साथ में सो रहे विनय व कृष्ण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-जुए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या, 4 लोग घायल

रास्ते को लेकर था विवाद
परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले कुलदीप से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. रास्ते के विवाद की वजह से गांव के दीवान, पृथ्वी, सुदामा व कुलदीप ने रात को सोते समय विजय को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

परिजन रास्ते के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

-टीपी वर्मा, थाना प्रभारी

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव में एक संविदा कर्मी को गोली मार दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात था.

क्या है पूरा मामला

जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डिगसरा गांव निवासी विजय पुत्र रामकुमार गांव में ही स्थित मां शीतला देवी इंटर कॉलेज में संविदा कर्मचारी पद पर काम करता है. गांव का ही कॉलेज होने की वजह से विजय रात को कॉलेज में ही सोता था. शनिवार की रात विजय कॉलेज में साथ में काम करने वाले चंदौली किनौरा गांव निवासी दीवान पुत्र भजन लाल व विनय कुमार पुत्र राधेश्याम और कृष्ण कुमार पुत्र राम चरित्र के साथ कॉलेज की छत पर सो रहा था. तभी सोते समय दीवान ने विजय को गोली मार दी और भाग निकला. पीठ में गोली लगने से विजय गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर पास में ही सो रहे अन्य साथी भी जाग गए. पुलिस को मामले की जानकारी दी.

युवक को मारी गोली
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायल को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने साथ में सो रहे विनय व कृष्ण कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-जुए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या, 4 लोग घायल

रास्ते को लेकर था विवाद
परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले कुलदीप से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. रास्ते के विवाद की वजह से गांव के दीवान, पृथ्वी, सुदामा व कुलदीप ने रात को सोते समय विजय को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

परिजन रास्ते के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

-टीपी वर्मा, थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.