कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला में दहेज न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. पीड़िता ने गुरुवार को कोतवाली में पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. विवाहिता ने ससुरालीजनों पर मारपीट व उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अफसरी मोहल्ला निवासी तराना बेगम का निकाह करीब एक साल पहले गांधी नगर मोहल्ला निवासी आसिफ के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हुआ था. शादी में मनमाफिक दहेज न मिलने से पति व ससुरालीजन नाराज थे. शादी के बाद से ही पति आसिफ, ससुर मजीद, सास शाहजहां, ननद रूखसार व शमा और नंदोई परवेज दहेज न मिलने का ताना मारना शुरू कर दिए. साथ ही उसका मानसिक व शारीरिक शोषण शुरू कर दिया.
आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन आए दिन तराना बेगम के साथ मारपीट भी करते थे. दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति व ससुरालीजनों ने तराना बेगम को बीते 11 जून को मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद पति आसिफ ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया.
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर का विरोध करने वाले जमीन की खरीद पर उठा रहे सवाल : आदेश गुप्ता
घर से निकालने जाने के बाद विवाहिता अपने मायके पहुंची. पीड़िता ने गुरुवार को पति आसिफ, ससुर मजीद, सास शाहजहां, ननद रूखसार व शमां और ननदोई परवेज पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पति पर तीन तलाक देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.