ETV Bharat / state

कन्नौज: माधवी ने नीट में किया जिला टॉप, सांसद ने किया सम्मानित

छात्रा माधवी ने नीट की परीक्षा में 601 अंक हासिल करके अपने माता-पिता सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है. माधवी बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करती आई है.

माधवी ने नीट की परीक्षा में किया जिला टॉप.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 1:48 PM IST

कन्नौज: काजीटोला थाना क्षेत्र की माधवी ने नीट की परीक्षा में 601 अंक हासिल किए हैं. इस पर जिले के सांसद सुब्रत पाठक ने छात्रा को सम्मानित किया. माधवी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. माधवी का कहना है कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है.

माधवी ने नीट की परीक्षा में किया जिला टॉप.

बचपन से ही बनना चाहती थी डॉक्टर

  • काजीटोला निवासी माधवी सिंह पुत्री रणधीर सिंह ने 2019 की नीट परीक्षा में 601 अंक प्राप्त किए हैं.
  • माधवी की इस कामयाबी पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने उसे सम्मानित किया.
  • माधवी ने सीबीएसई बोर्ड से मानस्थली पब्लिक स्कूल बरेली से हाईस्कूल की परीक्षा में 84 फीसदी अंक प्राप्त किए थे, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए थे.
  • इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद माधवी नीट की तैयारी करने के लिए कोटा चली गई थी.
  • माधवी का कहना है कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती है अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है.
  • माधवी ने बताया कि 2007 में उसके भाई वरुण सिंह को वायरल फीवर हो गया था और परिवार की लाख कोशिशों के बावजूद भी उसके भाई को बचाया नहीं जा सका.
  • भाई के मरने के बाद से ही माधवी ने डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का संकल्प लेकर पुरजोर मेहनत शुरु कर दी थी.
  • नीट की परीक्षा से पहले माधवी एक्सीडेंट में घायल हो गई थी, इसके बावजूद वह परीक्षा में शामिल होने के लिए वाकर के सहारे केन्द्र पर पहुंची थी.

कन्नौज: काजीटोला थाना क्षेत्र की माधवी ने नीट की परीक्षा में 601 अंक हासिल किए हैं. इस पर जिले के सांसद सुब्रत पाठक ने छात्रा को सम्मानित किया. माधवी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. माधवी का कहना है कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है.

माधवी ने नीट की परीक्षा में किया जिला टॉप.

बचपन से ही बनना चाहती थी डॉक्टर

  • काजीटोला निवासी माधवी सिंह पुत्री रणधीर सिंह ने 2019 की नीट परीक्षा में 601 अंक प्राप्त किए हैं.
  • माधवी की इस कामयाबी पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने उसे सम्मानित किया.
  • माधवी ने सीबीएसई बोर्ड से मानस्थली पब्लिक स्कूल बरेली से हाईस्कूल की परीक्षा में 84 फीसदी अंक प्राप्त किए थे, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए थे.
  • इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद माधवी नीट की तैयारी करने के लिए कोटा चली गई थी.
  • माधवी का कहना है कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती है अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है.
  • माधवी ने बताया कि 2007 में उसके भाई वरुण सिंह को वायरल फीवर हो गया था और परिवार की लाख कोशिशों के बावजूद भी उसके भाई को बचाया नहीं जा सका.
  • भाई के मरने के बाद से ही माधवी ने डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का संकल्प लेकर पुरजोर मेहनत शुरु कर दी थी.
  • नीट की परीक्षा से पहले माधवी एक्सीडेंट में घायल हो गई थी, इसके बावजूद वह परीक्षा में शामिल होने के लिए वाकर के सहारे केन्द्र पर पहुंची थी.
Intro:नीट की परीक्षा में जिला टॉप करने वाली छात्रा अब बनेगी डॉक्टर, सांसद ने किया सम्मान

यूपी के कन्नौज में नीट की परीक्षा में जिले की एक छात्रा ने 700 में 601 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है । इस छात्रा का बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का सपना था। छात्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता रणधीर व माता सरिता को दिया है । छात्रा की इस कामयाबी से जिले भर में उसको सम्मान दिया जा रहा है । आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।




Body:कन्नौज के काजीटोला निवासी माधवी सिंह पुत्री रणधीर सिंह ने 2019 की नीट परीक्षा में 601 अंक पाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। माधवी के पिता की फर्नीचर की दुकान है और मां ग्रहणी है। उसकी बड़ी बहन शताक्षी सिंह कन्नौज में ही एक्सिस बैंक में कार्य करती है। माधवी ने सीबीएसई बोर्ड से मानस्थली पब्लिक स्कूल बरेली से हाई स्कूल की परीक्षा में 84 फ़ीसदी व जे पी एस इंटर कॉलेज कन्नौज से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए थे , जिसके बाद वह अपनी तैयारी के लिए कोटा चली गई। जहां उसने पढ़ाई करने के लिए सुबह 5:00 बजे से 2:00 बजे तक कोचिंग करती थी , इसके अलावा वह अपने कमरे में करीब 6 घंटे तक पढ़ाई करती थी। पढ़ने से उब जाने पर वह पौराणिक कथाएं व अन्य किताबें भी पढ़ती थी।

छात्रा माधवी अब डॉक्टर बनना चाहती है, जिसके लिए उसने पूरी तैयारी कर ली है। वह बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है, और वह बचपन में अपने बड़े भाई के साथ डॉक्टर की किट के साथ खेलती थी। जब वह कक्षा दो में थी तो 2007 में उसके भाई वरुण सिंह को वायरल फीवर हो गया था, परिवार की लाख कोशिशों के बावजूद भी उसके भाई को बचाया नहीं जा सका । तभी से वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का संकल्प लेकर पुरजोर मेहनत करने लगी । नीट की परीक्षा से पहले माधवी एक्सीडेंट में घायल हो गई थी, जिससे उसने नीट की परीक्षा वाकर के सहारे केंद्र पर जाकर दी थी।


Conclusion:सांसद ने किया छात्रा को सम्मानित

नीट की परीक्षा में जिले का नाम रोशन करने के लिए माधवी को मेधावी छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया । नवनिर्वाचित भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने स्वयं अपने हाथों से छात्रा को प्रशस्ति पत्र देकर उसका सम्मान किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की बेटी के सम्मान को देखकर पिता का हृदय भी गदगद हो गया और उनसे रहा नहीं गया उन्होंने मंच पर पहुंचकर अपनी बेटी के सम्मान खुशी अपनी बेटी के साथ में बाटी।

बाईट- माधवी सिंह -नीट परीक्षा में जिले का नाम रोशन करने वाली छात्रा
------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
94 15 16 8969

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.