कन्नौज: काजीटोला थाना क्षेत्र की माधवी ने नीट की परीक्षा में 601 अंक हासिल किए हैं. इस पर जिले के सांसद सुब्रत पाठक ने छात्रा को सम्मानित किया. माधवी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. माधवी का कहना है कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है.
बचपन से ही बनना चाहती थी डॉक्टर
- काजीटोला निवासी माधवी सिंह पुत्री रणधीर सिंह ने 2019 की नीट परीक्षा में 601 अंक प्राप्त किए हैं.
- माधवी की इस कामयाबी पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने उसे सम्मानित किया.
- माधवी ने सीबीएसई बोर्ड से मानस्थली पब्लिक स्कूल बरेली से हाईस्कूल की परीक्षा में 84 फीसदी अंक प्राप्त किए थे, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए थे.
- इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद माधवी नीट की तैयारी करने के लिए कोटा चली गई थी.
- माधवी का कहना है कि वो बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती है अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती आई है.
- माधवी ने बताया कि 2007 में उसके भाई वरुण सिंह को वायरल फीवर हो गया था और परिवार की लाख कोशिशों के बावजूद भी उसके भाई को बचाया नहीं जा सका.
- भाई के मरने के बाद से ही माधवी ने डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का संकल्प लेकर पुरजोर मेहनत शुरु कर दी थी.
- नीट की परीक्षा से पहले माधवी एक्सीडेंट में घायल हो गई थी, इसके बावजूद वह परीक्षा में शामिल होने के लिए वाकर के सहारे केन्द्र पर पहुंची थी.