कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर गांव स्थित प्राइमरी पाठशाला के सामने रोड पार कर रहे चार साल के मासूम को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके साथ ही घटना से नाराज लोगों ने लोडर में तोड़ फोड़ कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि सोमवार को बलारपुर गांव के सामने स्थित प्राइमरी पाठशाला के पास कई महिलाएं वट सावित्री पूजा करने पहुंची थीं. बलारपुर गांव निवासी आशाराम का चार वर्षीय बेटा देवांंश भी अपनी मां के वहां पहुंच गया. सड़क पार करते समय दूध लादकर आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने बच्चे को टक्कर मार दी. चालक ने भागने के प्रयास में दो बार गाड़ी रिवर्स करने की कोशिश की और बच्चे को दोबारा टक्कर लग गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- बहराइच में एक युवक का शव बरामद, 4 पर हत्या का मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी होते ही परिजनों समेत कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इस दौरान ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और लोडर में तोड़फोड़ कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सरायमीर चौकी प्रभारी अभिनेश कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप