ETV Bharat / state

अलमारी के अंदर सरकारी दस्तावेजों के साथ रखी जाती हैं शराब की बोतलें !

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सरकारी दफ्तर की अलमारी में शराब की बोतलें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:38 AM IST

कन्नौज
कन्नौज

कन्नौजः सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और शराब का सेवन करने से रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं. नियम तोड़ने पर जुर्माना तक वसूलने का प्रावधान है लेकिन कमाल की बात है कि कन्नौज में सरकारी दफ्तर में ही फाइलों संग शराब की बोतलें रखी जाती हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह दावा एक वीडियो के आधार पर लोग कर रहे हैं. दरअसल, जिले में एक सरकारी दफ्तर में गए कुछ मीडियाकर्मियों ने एक वीडियो बना लिया. दावा किया कि दफ्तर की अलमारी में शराब की बोतलें रखी हुई थीं. यह वीडियो वायरल हो गया है.

मामला हसेरन ब्लॉक के मिशन मैनेजर यूनिट कार्यालय कक्ष का है. मामला सामने आने पर जिम्मेदार मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, हसेरन ब्लॉक खंड मुख्यालय परिसर में मिशन मैनेजमेंट यूनिट का कार्यालय बना हुआ है. कार्यालय के बाहर कबाड़ हो चुकी एक अलमारी भी रखी हुई है. अलमारी सरकारी दस्तावेजों से भरी हुई है. एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दस्तावेजों के साथ अलमारी में बीयर की बोतलें व कैन भी रखी हुई हैं. अलमारी में शराब की बोतलें रखी होने का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया.

कन्नौज

इसे भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये की मांग नहीं हुई पूरी तो पत्नी को दिया तीन तलाक

बता दें कि हर सप्ताह कोई न कोई अधिकारी ब्लॉक का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लेने आता है लेकिन अब तक निरीक्षण के दौरान किसी भी जिम्मेदार को दस्तावेजों के साथ रखी शराब की बोतलें नहीं दिखाई दीं. इतना ही नहीं ब्लॉक परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. परिसर में भवन के पीछे भी शराब की खाली बोतलें व कूड़े का अंबार लगा हुआ है. वहीं, हसेरन ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने भी मामले की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया. जिले के जिम्मेदार अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

कन्नौजः सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान और शराब का सेवन करने से रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं. नियम तोड़ने पर जुर्माना तक वसूलने का प्रावधान है लेकिन कमाल की बात है कि कन्नौज में सरकारी दफ्तर में ही फाइलों संग शराब की बोतलें रखी जाती हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह दावा एक वीडियो के आधार पर लोग कर रहे हैं. दरअसल, जिले में एक सरकारी दफ्तर में गए कुछ मीडियाकर्मियों ने एक वीडियो बना लिया. दावा किया कि दफ्तर की अलमारी में शराब की बोतलें रखी हुई थीं. यह वीडियो वायरल हो गया है.

मामला हसेरन ब्लॉक के मिशन मैनेजर यूनिट कार्यालय कक्ष का है. मामला सामने आने पर जिम्मेदार मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, हसेरन ब्लॉक खंड मुख्यालय परिसर में मिशन मैनेजमेंट यूनिट का कार्यालय बना हुआ है. कार्यालय के बाहर कबाड़ हो चुकी एक अलमारी भी रखी हुई है. अलमारी सरकारी दस्तावेजों से भरी हुई है. एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दस्तावेजों के साथ अलमारी में बीयर की बोतलें व कैन भी रखी हुई हैं. अलमारी में शराब की बोतलें रखी होने का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया.

कन्नौज

इसे भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये की मांग नहीं हुई पूरी तो पत्नी को दिया तीन तलाक

बता दें कि हर सप्ताह कोई न कोई अधिकारी ब्लॉक का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लेने आता है लेकिन अब तक निरीक्षण के दौरान किसी भी जिम्मेदार को दस्तावेजों के साथ रखी शराब की बोतलें नहीं दिखाई दीं. इतना ही नहीं ब्लॉक परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. परिसर में भवन के पीछे भी शराब की खाली बोतलें व कूड़े का अंबार लगा हुआ है. वहीं, हसेरन ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने भी मामले की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया. जिले के जिम्मेदार अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.