कन्नौंज: जिले में अब यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत पुलिस ने अब ई-चालान सेवा के जरिए चालान की शुरुआत कर दी है. अब जनपद में ई-चालान एप से यातायात की सभी कार्यवाही पूरी की जाएगी. इस व्यवस्था में चालक अपनी सुविधा के हिसाब से या फिर इंटरनेट कैफे के माध्यम से चालान जमा कर सकता है.
- यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गई है.
- इसके लिए जनपद में 143 यूजर बनाए गए हैं.
- पहले यह अधिकारियों का काम होता था.
- लेकिन अब कागजी काम खत्म कर दिया जाएगा.
- एप के जरिए गाड़ी और चालक का फोटो भी आ जाएगा.
- पुलिस ने ई-चालान के जरिए अब घर पर चालान भेजने की व्यवस्था कर दी है.
- जिससे वाहन चालक चालान का जुर्माना भरकर अपने वाहन को छुड़वा सकते हैं.
- चालान की पूरी प्रक्रिया एनआईसी चालान ऐप के माध्यम से होगी.