ETV Bharat / state

कन्नौज: ऑनलाइन काटा जाएगा चालान, यातायात विभाग ने लागू की नई व्यवस्था - कन्नौज यातायात विभाग

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अब ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गयी है. वहीं काटे गए चालान का जुर्माना ऐप के जरिये भरना होगा.

यातायात के नियमों को बताते पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 5:35 PM IST


कन्नौंज: जिले में अब यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत पुलिस ने अब ई-चालान सेवा के जरिए चालान की शुरुआत कर दी है. अब जनपद में ई-चालान एप से यातायात की सभी कार्यवाही पूरी की जाएगी. इस व्यवस्था में चालक अपनी सुविधा के हिसाब से या फिर इंटरनेट कैफे के माध्यम से चालान जमा कर सकता है.

यातायात के नियमों को बताते पुलिसकर्मी.
  • यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गई है.
  • इसके लिए जनपद में 143 यूजर बनाए गए हैं.
  • पहले यह अधिकारियों का काम होता था.
  • लेकिन अब कागजी काम खत्म कर दिया जाएगा.
  • एप के जरिए गाड़ी और चालक का फोटो भी आ जाएगा.
  • पुलिस ने ई-चालान के जरिए अब घर पर चालान भेजने की व्यवस्था कर दी है.
  • जिससे वाहन चालक चालान का जुर्माना भरकर अपने वाहन को छुड़वा सकते हैं.
  • चालान की पूरी प्रक्रिया एनआईसी चालान ऐप के माध्यम से होगी.


कन्नौंज: जिले में अब यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गयी है, जिसके अंतर्गत पुलिस ने अब ई-चालान सेवा के जरिए चालान की शुरुआत कर दी है. अब जनपद में ई-चालान एप से यातायात की सभी कार्यवाही पूरी की जाएगी. इस व्यवस्था में चालक अपनी सुविधा के हिसाब से या फिर इंटरनेट कैफे के माध्यम से चालान जमा कर सकता है.

यातायात के नियमों को बताते पुलिसकर्मी.
  • यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गई है.
  • इसके लिए जनपद में 143 यूजर बनाए गए हैं.
  • पहले यह अधिकारियों का काम होता था.
  • लेकिन अब कागजी काम खत्म कर दिया जाएगा.
  • एप के जरिए गाड़ी और चालक का फोटो भी आ जाएगा.
  • पुलिस ने ई-चालान के जरिए अब घर पर चालान भेजने की व्यवस्था कर दी है.
  • जिससे वाहन चालक चालान का जुर्माना भरकर अपने वाहन को छुड़वा सकते हैं.
  • चालान की पूरी प्रक्रिया एनआईसी चालान ऐप के माध्यम से होगी.
Intro:अब कन्नौज में ऑनलाइन कटेगा चालान, ऐप के जरिए जमा होगा जुर्माना

यातायात विभाग द्वारा अब एक नई पहल की शुरुआत की गयी है। जिसके अंतर्गत कन्नौज पुलिस ने अब ई-चालान सेवा के जरिए चालान की शुरुआत कर दी है जिसके जरिए अब जनपद में ई-चालान एप्स के यातायात की सभी कार्यवाही पूरी की जाएगी, जिसके जरिए डाटा बैंक में समस्त डाटा उपलब्ध होगा। इसके लिए जनपद में 143 यूजर बनाए गए हैं, जिसमें सभी यूजर सब इंस्पेक्टर हैं । इसमें तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पहले चालान करता अधिकारियों का काम होता था वह कागजी काम खत्म कर दिया जाएगा। इस एप्स के जरिए ऑनर, गाड़ी और डिफॉल्टर यानी चालक का फोटो भी आ जाएगा। इसके बावजूद पूरा विवरण और इसकी सूचना सर्वर पर चली जाएगी। जिसमें पूरे यूपी का डिटेल होगा । ई-परिवहन की वेबसाइट के जरिए इसकी डिटेल से स्वयं चालन कर्ता अपना शमन शुल्क जमा कर सकता है। इसके लिए वाहन स्वामी या चालक अपने स्तर से सर्वर कैफे या इंटरनेट के माध्यम से चालान जमा कर सकता है ।आइए देखते हैं कन्नौज से यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:अब यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस ने ई-चालान के जरिए घर चालन भेजने की व्यवस्था कर दी है। यातायात पुलिस द्वारा आयोजित गोष्ठी में यातायात नियमों और ई-चालान के बारे में एसपी ने जानकारी दी है। इसके साथ-साथ लोगों को पुलिस द्वारा जागरूक भी किया गया है, जिससे कि वाहन स्वामी भी इस ई-चालान एप्स का लाभ उठा सके । इसके जरिए वाहन स्वामी या चालक मौके पर ही अपने चालान का जुर्माना भरकर अपने वाहन को छुड़ा सकते हैं। जिले में ई चालान की व्यवस्था की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत अब यातायात पुलिस वाहन चालक को रोके बगैर नियमों के उल्लंघन पर उसका चालान कर देगी और चालान चालक या वाहन स्वामी के घर भेज दिया जाएगा । इससे पहले रजिस्टर के माध्यम से चालान काटे जाते थे, लेकिन अब इस चालान एप्स के जरिए इलेक्ट्रॉनिक चालान कांटे जाएंगे, जिससे पुलिसकर्मियों का भी समय बचेगा।


Conclusion:पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय जीटी रोड तिर्वा क्रासिंग तिराहे पर यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं । अभी तक पुलिस वाहनों को रोककर चालान करती थी और कागजात जमा करा लेती थी लेकिन अब ई-चालान व्यवस्था लागू हो जाने से पेपरलेस वर्क शुरू होगा । वाहन चालक यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके घर पर चालान पहुंच जाएगा। इस चालान की पूरी प्रक्रिया एनआईसी द्वारा प्रदत्त चालान ऐप के माध्यम से होगी । इस दौरान वाहन चालकों को अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व एआरटीओ संजय कुमार झा द्वारा भी नियमों की जानकारी दी गई है।

बाइट -अमरेंद्र प्रसाद पुलिस अधीक्षक कन्नौज
----------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
094 15 16 8969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.