ETV Bharat / state

आसरा योजना के तहत बनाए गए 444 आवासों के आवंटन की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - आवासों के आवंटन को लेकर सपा का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर उठाया सवाल. कहा- आसरा योजना के तहत 26 करोड़ की लागत से गरीबों के लिए बनाए गए थे 444 आवास. लेकिन सपा सरकार जाने के बाद, आजतक योगी सरकार ने गरीबों को आवास आवंटन नहीं किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 5:26 PM IST

कन्नौज : आसरा योजना के तहत जिले में बनाए गए आवासों के आवंटन को लेकर मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल, सपा सरकार में गरीबों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए जिले के छिबरामऊ कस्बा में शंकरपुर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास आसरा योजना के तहत आवासों का निर्माण कराया गया था. करीब 26 करोड़ की लागत से 444 आवासों का निर्माण कराया गया. लेकिन अभी तक गरीबों को आवास आवंटित नहीं होने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

आवास आवंटित किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा गरीबों के हितों की बात करती है. लेकिन सालों से आवास बनकर तैयार है, उसके बावजूद गरीबों को आवास आवंटित नहीं किए गए. लोग पॉलीथीन डालकर रहने को मजबूर हैं. सपाइयों का कहना था कि सपा सरकार जाने के बाद, प्रदेश की योगी सरकार ने इन आवासों की ओर कभी देखा तक नहीं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सपा शासन काल में गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए आसरा योजना के तहत छिबरामऊ कस्बा में शंकर रोड पर 26 करोड़ की लागत से 444 आवासों का निर्माण कराया गया था. सरकार बदलते ही योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आज तक गरीबों को आवास आवंटित नहीं किए गए. सोमवार को सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरकार पर गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नवाब सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आसरा योजना संचालित की जाती थी. जिसमें केंद्र सरकार रुपए देती है और राज्य सरकार आवासों का निर्माण कराती है. 2009 में बसपा सरकार में 17.5 करोड़ रुपए आए और आवास बनकर तैयार हुए. 2015 में सपा शासन काल में 12.5 करोड़ रुपए आवासों का अधूरा काम पूरा करने के लिए आए. जिसके बाद आवास निर्माण कार्य पूरा कराने का काम किया. करीब 26 करोड़ की लागत से 444 आवास व पानी की टंकी बनकर तैयार है. लेकिन सपा सरकार जाने के बाद किसी ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढे़ं- बगदादी और दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें असदुद्दीन ओवैसी: वसीम रिजवी

सपाइयों ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी बताती है. आवास बनकर तैयार है लेकिन अभी तक गरीब लोगों को आवास नहीं बांटे गए. सर्दी का मौसम चल रहा है. लोग पॉलीथीन डालकर रहने को मजबूर हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ढूंढ-ढूंढकर अपनी पार्टी वालों को ही दे दो किसी का तो भला होगा. कहा कि भाजपा का न तो गरीबों की ओर ध्यान गया, न तो इन आवासों की ओर. सपाईयों ने मांग की है कि आवासों को जल्द से जल्द गरीबों को आवंटित किए जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : आसरा योजना के तहत जिले में बनाए गए आवासों के आवंटन को लेकर मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल, सपा सरकार में गरीबों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए जिले के छिबरामऊ कस्बा में शंकरपुर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास आसरा योजना के तहत आवासों का निर्माण कराया गया था. करीब 26 करोड़ की लागत से 444 आवासों का निर्माण कराया गया. लेकिन अभी तक गरीबों को आवास आवंटित नहीं होने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

आवास आवंटित किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा गरीबों के हितों की बात करती है. लेकिन सालों से आवास बनकर तैयार है, उसके बावजूद गरीबों को आवास आवंटित नहीं किए गए. लोग पॉलीथीन डालकर रहने को मजबूर हैं. सपाइयों का कहना था कि सपा सरकार जाने के बाद, प्रदेश की योगी सरकार ने इन आवासों की ओर कभी देखा तक नहीं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सपा शासन काल में गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए आसरा योजना के तहत छिबरामऊ कस्बा में शंकर रोड पर 26 करोड़ की लागत से 444 आवासों का निर्माण कराया गया था. सरकार बदलते ही योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आज तक गरीबों को आवास आवंटित नहीं किए गए. सोमवार को सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सरकार पर गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नवाब सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आसरा योजना संचालित की जाती थी. जिसमें केंद्र सरकार रुपए देती है और राज्य सरकार आवासों का निर्माण कराती है. 2009 में बसपा सरकार में 17.5 करोड़ रुपए आए और आवास बनकर तैयार हुए. 2015 में सपा शासन काल में 12.5 करोड़ रुपए आवासों का अधूरा काम पूरा करने के लिए आए. जिसके बाद आवास निर्माण कार्य पूरा कराने का काम किया. करीब 26 करोड़ की लागत से 444 आवास व पानी की टंकी बनकर तैयार है. लेकिन सपा सरकार जाने के बाद किसी ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया.

इसे भी पढे़ं- बगदादी और दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें असदुद्दीन ओवैसी: वसीम रिजवी

सपाइयों ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी बताती है. आवास बनकर तैयार है लेकिन अभी तक गरीब लोगों को आवास नहीं बांटे गए. सर्दी का मौसम चल रहा है. लोग पॉलीथीन डालकर रहने को मजबूर हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ढूंढ-ढूंढकर अपनी पार्टी वालों को ही दे दो किसी का तो भला होगा. कहा कि भाजपा का न तो गरीबों की ओर ध्यान गया, न तो इन आवासों की ओर. सपाईयों ने मांग की है कि आवासों को जल्द से जल्द गरीबों को आवंटित किए जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.